लखनऊ। सीओ गोमतीनगर को हटाने की मांग को लेकर शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी सख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने भीड़ को भाजपा जिला अध्यक्ष के आवास पर ही रोक लिया।
मौके पर कई अफसर पहुंचे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष ने मांग की है कि भू-माफिया रियाज़ अहमद के खिलाफ कार्यवाई की जाए और सीओ अवनीश्वर श्रीवास्तव का ट्रांसफर करने की मांग की है।
शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि विजयंत खंड स्थित भाजपा जिलाध्यक्ष राम निवास यादव के घर से भारी भीड़ गोमतीनगर थाने का घेराव करने निकलने वाली है। इसके बाद पुलिस अफसरों और कर्मियों का एक जत्था राम निवास यादव के घर पहुंच गया। इसके बाद भीड़ को रोककर बातचीत की।