(www.arya-tv.com) उदयपुरा विस क्षेत्र में निकाली जा रही विकास यात्रा में भाजपा के पूर्व विधायक रामकिशन पटेल तो घोड़े पर सवार होकर शामिल हो रहे हैं। वहीं मंच से हितग्राहियों को योजना का लाभ भी दे रहे हैं, लेकिन इस यात्रा में वहां के कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल गडरवास नजर नहीं आ रहे हैं। जब भास्कर ने कांग्रेस विधायक पटेल से इसका कारण पूछा तो वे बोले कि मुझे प्रशासन ने बुलाया ही नहीं।
यदि बुलाया गया होता तो मैं जरूर शामिल होता, जबकि विस क्षेत्र में अधिकतर विकास हमारे द्वारा ही कराया गया है। 20 गोशाला बनवाई हैं। पेंशन योजना और कन्यादान योजना में बढ़ी हुई राशि दिलवाई है। इसको लेकर विधायक पटेल ने कलेक्टर और कमिश्नर को पत्र लिखकर नाराजगी भी जताई है। वहीं भाजपा के पूर्व विधायक विकास यात्रा में रोज शामिल हाे रहे हैं। इस विकास यात्रा में मंच पर पूर्व विधायक के साथ कलेक्टर अरविंद दुबे और दूसरे अधिकारी ही दिखाई दे रहे है।
विकास यात्रा सभी विभाग निकाल रहे हैं , सब हो सकते हैं शामिल
कलेक्टर अरविंद दुबे का कहना है कि विकास यात्रा सभी विभागों द्वारा निकाली जा रही है। सामूहिक रूप से सबसे विकास यात्रा में शामिल होने के लिए आग्रह किया गया है। विकास यात्रा के लिए व्यक्तिगत किसी को आमंत्रित नहीं किया गया है।
रविवार को उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में ग्राम उदयगिरी में जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रभाबाई पटेल और पूर्व विधायक रामकिशन पटेल ने कन्यापूजन और दीप प्रज्ज्वलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। विकास यात्रा उदयगिरी से शुरू होकर मेहरा गाव कला, पाजरा कासीराम, सेमरी खूबचंद, कामतोन तथा पिपरिया करनसिंह होते हुए अन्य ग्रामों में पहुंची। ग्राम कामतोन में आयोजित विकास यात्रा में कलेक्टर अरविंद दुबे भी शामिल हुए।