डांस फ्लोर पर मौत:युवा व्यवसायी को साली की मैरिज एनिवर्सरी में डांस करते समय हार्ट अटैक

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज के सिविल लाइंस में रहने वाले एक युवा व्यवसायी को साली की मैरिज एनिवर्सरी साल गिरह में डांस करते समय हार्ट अटैक आ गया। वह डांस करते करते समय जमीन पर गिर पड़े। परिजनों ने व्यवसायी को लेकर शहर के 3 अस्पतालों में भर्ती करने की मिन्नतें कीं, पर सभी ने जवाब दे दिया। अटैक के करीब 30 मिनट बाद स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में उनको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस तरह अचानक जीजा की मौत से साली की मैरिज एनिवर्सरी की खुशियां मातम और चीत्कार में बदल गईं। बस सब यही कहते रहे कि हे भगवान! ये तूने क्या किया?

सीने में दर्द होने पर एक बार बैठ गए थे कुर्सी पर
सिविल लाइंस के क्लाइव रोड निवासी अमरदीप वर्मा (40) दवा व्यवसायी हैं। वह अपनी साली पूनम की मैरिज एनिवर्सरी में भाग लेने पंखुड़ी गार्डेन में परिवार के साथ गए थे। सभी ओर खुशी और मस्ती का माहौल था। अमरदीप और उनकी पत्नी नीतू वर्मा भी स्टेज पर बुलाए गए। उनकी साली पूनम और उनके पति स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन की तरह बैठे थे। अन्य रिश्तेदार डांस कर रहे थे। अमरदीप वर्मा भी अपनी पत्नी नीतू के साथ डांस करने लगते हैं। तभी उन्हें सीने में हल्का दर्द हुआ। दर्द होने पर वह डांस फ्लोर छोड़कर कुर्सी पर बैठ गए। कुछ देर बाद जब सीने का दर्द कम हुआ तो लोगों ने उन्हें फिर डांस के लिए बुला लिया।

दोबारा डांस फ्लोर पर उतरे तो आया अटैक
अमरदीप वर्मा जब दोबारा डांस फ्लोर पर गए और डांस करना शुरू किया तो अचानक फ्लोर पर धड़ाम से गिर पड़े। वीडियो में उनकी पत्नी डांस फ्लोर से नीचे जाती दिख रही हैं। जब अमरदीप वर्मा नीचे गिरे तो अफरा-तफरी मच गई। सभी ने डीजे बंद कराया और उन्हें लेकर अस्पताल भागे। शहर के 3 प्राइवेट अस्पतालों ने उनकी सीरियस हालत को देखते हुए भर्ती करने से मना कर दिया। अंत में परिजन उन्हें लेकर स्वरूप रानी नेहरू मंडलीय चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

खुशमिजाज और हरदिल अजीज थे अमरदीप वर्मा
नैनी के रहने वाले अमरदीप के रिश्तेदार सुनील वर्मा ने बताया कि अमरदीप काफी खुशमिजाज और हर दिल अजीज थे। दोस्तों और रिश्तेदारों में उनकी एक अलग पहचान थी। अपने रिश्तेदारों और दोस्तों कि आगे बढ़कर सहायता करने वालों में अमरदीप का नाम पहले आता था। मृतक की मां सीतापुर आई हॉस्पिटल में काम करती हैं। इसीलिए सीतापुर आई हॉस्पिटल कैंपस में ही वह परिवार के साथ रह रहे थे।

हेल्थ को लेकर काफी अवेयर थे अमरदीप, रोज जिम जाते थे
अचानक अमरदीप को आए हार्ट अटैक से परिजनों के साथ साथ नाथ रिश्तेदार और दोस्त भी अवाक रह गए। सभी कह रहे थे कि आखिर अमरदीप को कैसे हार्ड अटैक आ गया। वह तो अपने हेल्थ को लेकर के काफी जागरूक थे। नियमित जिम जाना, सही और हेल्दी डाइट लेना उनकी दिनचर्या में शामिल था। हेल्थ को लेकर के बाद दूसरों को भी जागरूक किया करते थे।  ऐसे व्यक्ति को हार्ट अटैक आने से सभी हैरान हैं।