यूएन में शुक्रवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुंकार भरेंगे। पीएम संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। आज शाम 5 बजे उनका भाषण होगा।
इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भाषण होगा। वह इस दौरान कश्मीर मसले को उठा सकते हैं।
संयुक्त राष्ट्र में भाषण से पहले इमरान ने कहा है कि दो परमाणु राष्ट्रों में तनातनी खतरनाक साबित हो सकती है।
आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरे का आखिरी दिन है।