आईसीआईसीआई बैंक इस वित्त वर्ष 450 नई शाखाएं खोलेगा

Business

(arya tv lko)आईसीआईसीआई बैंक ने आज घोषणा की कि यह इस वित्त वर्ष में 450 नई शाखाएं शामिल कर देश में अपना रिटेल नेटवर्क बढ़ायेगा। इनमें से बैंक की 320 शाखाएं ग्राहकों के लिए पहले ही चालू हो गई हैं और इस प्रक्रिया में इसने 5,000 शाखाएं खोलने का माइलस्टोन पहले ही पार कर चुका है। 5000वीं शाखा महाराष्ट्र के ठाणे में खुली।

इसके साथ ही, बैंक के देशव्यापी नेटवर्क में 5190 से अधिक शाखाएं, एक्सटेंशन काउंटर्स एवं एटीएम शामिल हो चुके हैं। अब बैंक की शाखाएं जम्मू और कश्मीर के लेह से लेकर तमिलनाडु के नागेरकोइल तक और गुजरात के नलिया से लेकर मिजोरम के आइजाॅल तक फैल चुकी हैं। बैंक की लगभग आधाी शाखाएं ग्रामीण एवं अर्द्धशहरी क्षेत्रों में हैं, ताकि देश में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा दिया जा सके।

आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक, अनूप बागची ने कहा, हमारा मानना है कि रिटेल बैंकिंग के लिए शाखाओं का विस्तृत नेटवर्क महत्वपूर्ण रहा है। इससे ग्राहकों को उत्पादों एवं पेशकशों की व्यापक रेंज उपलब्ध कराते हुए उनके साथ गहरा संबंध बनता है। अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि इन शाखाओं में ग्राहकों के लिए माॅर्टगेज, बिजनेस बैंकिंग, अन्य लोन एवं निवेश सहित सभी तरह की बैंकिंग आवश्यकताओं के लिए परामर्श एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध होती है।