(www.arya-tv.com) गोरखपुर में बुधवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। शाम के 4.30 बजे राजघाट थाने पर एक व्यक्ति पहुंचा। थाने पहुंचते ही उसने पुलिस को एक लिखित एप्लीकेशन थमाते हुए बोला- साहब, मैंने अपनी पत्नी को मारा डाला। मुझे गिरफ्तार कर लीजिए।
उसकी बातें सुनकर पुलिसवाले हैरान हो गए। एप्लीकेशन पढ़ते ही पुलिस व्यक्ति को थाने की जीप में बैठाकर मौके पर पहुंची तो उसकी बात पूरी तरह सही निकली। घटना राजघाट इलाके के नार्मल स्थित खुर्रमपुर मोहल्ले की है।
पुलिस भी करा चुकी थी समझौता
पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। वह अपने बेटे के उम्र के विशेष समुदाय के युवक से चल रहे पत्नी के अफेयर को लेकर परेशान था। पति ने कई बार पत्नी और युवक को साथ बैठाकर अलग होने के लिए भी समझाया था। मामला थाने तक भी पहुंचा था।
पुलिस भी दोनों के बीच कई बार सुलह- समझौता कर चुकी थी। लेकिन, दोनों उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। तंग आकर बुधवार को पति ने पत्नी का गला घोंट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया।
पत्नी के अफेयर से परेशान था पति
राजघाट इलाके के नार्मल स्थित खुर्रमपुर मोहल्ले का रहने वाला शरदचंद्र पाल पहले स्कूल बस चलाता था। लेकिन, कुछ साल पहले उसने अपने घर में ही किराने की दुकान खोल ली। परिवार में शरदचंद्र के अलावा उसकी पत्नी नीलम पाल (47) और एक बेटा और बेटी रहते थे। बेटी ग्रेजुएशन कर रही है। वहीं, बेटा अभी 10वीं में पढ़ता है। जबकि, घर के उपरी हिस्से में किराएदार रहते हैं।
25 साल छोटा है पत्नी का प्रेमी
आरोपी पति के मुताबिक, उसकी पत्नी का एक विशेष समुदाय के युवक से संबंध था। युवक पत्नी की उम्र से करीब 25 साल छोटा है। कई बार पत्नी और युवक के संबंध को शरदचंद्र रंगे हाथ पकड़ भी चुका था। इस बात को लेकर घर में काफी विवाद भी होता रहा। हालांकि, शरदचंद्र ने खुद पत्नी और युवक को साथ बैठाकर भी अलग होने की बात समझाई थी। लेकिन, दोनों नहीं माने।
हत्या के वक्त स्कूल गए थे दोनों बच्चे
इसके बाद शरदचंद्र ने इसकी शिकायत पुलिस से भी कई। कई बार राजघाट थाने पर भी इसे लेकर पंचायत हुई और पुलिस ने सुलह-समझौता कराकर दोनों को घर भेज दिया। लेकिन, नीलम और उसका प्रेमी युवक कभी अलग नहीं हुए। इसे लेकर शरदचंद्र काफी परेशान था।
बुधवार को शरदचंद्र के दोनों बच्चे स्कूल गए थे। घर पर पति-पत्नी के अलावा अन्य कोई नहीं था। इस दौरान इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में पति ने पत्नी का गला घोंट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पत्नी की हत्या करने के बाद वह खुद थाने पहुंच गया।