(www.arya-tv.com) बरेली में भाई की हत्या में गवाह को आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित अपर सिटी मजिस्ट्रेट का अर्दली है। पीड़ित ने इस मामले में बरेली में पुलिस अधिकारियों को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि मेरे साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है। आरोपियों के डर से मैं अपने खेत पर भी नहीं जा पा रहा हूं।
भाई की गई थी हत्या
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के सरकड़ा गांव निवासी मोर सिंह प्रशासनिक अधिकारी का अर्दली है। पीड़ित का कहना है कि कुछ माह पहले महले भाई होरी लाल सिंह की हत्या कर दी गई। हत्या में पुलिस ने एक आरोपी का जेल भेज दिया। अब मुझे लगातार धमकी दे रहे हैं कि तेरा भी यही अंजाम होगा। पीड़ित भाई की हत्या में गवाह और पैरवी कर रहा है। पीड़ित का कहना है कि पिछले तीन दिन से आरोपी पक्ष के लोग मेरा पीछा कर रहे हैं। बरेली एसएसपी / डीआईजी ने पीड़ित को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।