मेरठ में छठी मंजिल से कूदी 12वीं की छात्रा

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ से बड़ी खबर है। सोमवार को 12वीं की छात्रा गोल्डन टॉवर की छठी मंजिल से कूद गई। शोर सुनकर आस-पास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस छात्रा को लेकर लोकप्रिय हॉस्पिटल गई। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना शास्त्री नगर कुटी चौराहे के पास की है।

खरखोदा के रहने वाले रोहित अग्रवाल की बेटी अवनी अग्रवाल एमपी जीएस स्कूल में पढ़ती थी। रोहित प्रॉपर्टी का काम करते हैं। अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस उसके साथ पढ़ने वाले छात्रों और परिजनों से वजह जानने का प्रयास कर रही है। छात्रा का बैग, ब्लेजर, एक जूता और चश्मा पुलिस ने मौके से बरामद किया है।

स्कूल की ड्रेस पहनकर घर से निकली

पड़ोसियों ने बताया कि छात्रा रोजाना की तरह सुबह 9:30 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। स्कूल से घर की दूरी करीब दो किलोमीटर है। वह स्कूटी से स्कूल जाती थी। इसलिए अपने साथ हेलमेट लेकर गई थी। घर से निकलकर स्कूल जाने के बजाय छत पर चली गई। करीब 1 घंटे तक वह छत पर घूमती रही। इसके बाद उसने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

स्वीपर ने छात्रा को सबसे पहले देखा

सोसाइटी के स्वीपर ने सबसे पहले छात्रा की लाश को नीचे देखा। अवनी का शरीर खून से लथपथ था। इसके बाद परिजनों को और सोसाइटी के दूसरे लोगों को सूचना दी। छात्रा के पिता रोहित अग्रवाल, मां आकांक्षा अग्रवाल और भाई शिवा तीनों आए। पुलिस के साथ घायल बच्ची को लोकप्रिय अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।