आगरा में मनचले ने युवती पर टॉयलेट क्लीनर फेंका:फोन पर बात न करने से नाराज था

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा के थाना सदर अंतर्गत एक मनचले ने युवती का जीना दुश्वार कर दिया है। बुधवार को युवक ने युवती पर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया। युवती ने भागकर अपने आप को बचाया। युवती के हेलमेट पर टॉयलेट क्लीनर की छींटे गिरीं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है।

पीड़ित युवती सदर क्षेत्र में मुस्तफा क्वार्टर इलाके की निवासी है। युवती ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2018 में बीकॉम की परीक्षा पास की थी। इलाके के सौरभ शर्मा ने उसके साथ परीक्षा दी थी। उस समय उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। उससे फोन पर बातचीत करता था। अचानक उसका व्यवहार बदल गया। वह उल्टी सीधी बातें करना लगा। जब युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया तो आरोपी ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। परेशान करने लगा।

युवती ने भागकर बचाई जान
बुधवार को वह स्कूटी से जा रही थी। आरोपी ने रास्ते में उसे रोक लिया। वो भी स्कूटी से आया था। उसे जमीन पर गिरा दिया। विरोध पर डिग्गी से टायलेट क्लीनर निकाला और उस पर डालने का प्रयास किया। युवती घबरा गई। उसे लगा कि आरोपित तेजाब लेकर आया है। युवती ने बचने के लिए दौड़ लगा दी। मगर, आरोपी ने पीछे से कुछ उसके ऊपर फेंक दिया। दो-चार बूंद हेलमेट पर गिरीं। युवती दहशत में है। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।

पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर छेड़छाड़, मारपीट, बंधक बनाना, जान से मारने की धमकी, गाली-गलौज की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने टायलेट क्लीनर फेंका था। वह बच गई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।