नई दिल्ली। एनडीए के सहयोगी दल शिवसेना और बीजेपी में एक बार फिर सीट बंटवारे को लेकर पेंच फस गया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, लेकिन अब तक दोनों दलों के बीच सीट बंटवारा नहीं हो पाया है। दोनों पार्टियां ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, लिहाजा सीट बंटवारे पर अबतक सहमति नहीं हो पाई है।
क्या कहा संजय राउस ने
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि सीट बंटवारा भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है। इतना बड़ा महाराष्ट्र है ये जो 288 सीटों का बंटवारा है ये भारत पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है।
संजय राउत ने कहा कि यदि हम सरकार में होने के बजाय विपक्ष में होते तो तस्वीर दूसरी होती। उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे पर जो भी फैसला होगा, उसे तुरंत मीडिया को बताया जाएगा।