पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रसंशकों के लिए अच्छी खबर है. 38 साल के धोनी मैदान पर वापसी के लिए फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. धोनी एक बार फिर अपनी बाइक कावासाकी निंजा h2 से स्टेडियम पहुंचे थे. गौरतलब है कि धोनी जब भी रांची में होते हैं, वह स्टेडियम जरूर जाते हैं और स्थानीय टेनिस खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस में शामिल होते हैं. धोनी जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का साथ पाकर टेनिस खिलाड़ी भी फूले नहीं समाते.
खिलाड़ियों का कहना है कि धोनी के साथ खेलकर उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है. वे कहते हैं, ‘ऐसा नहीं लगता कि धोनी सिर्फ क्रिकेट के धुरंधर हैं, वह तो दूसरे खलों में भी माहिर हैं.’ इस दौरान धोनी ने फैंस को ऑटोग्राफ भी दिए और सेल्फी लेने का मौका भी दिया.
धोनी ने जुलाई में हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप- 2019 में भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया था. उन्होंने इस दौरान टेरिटोरियल आर्मी यूनिट के साथ कश्मीर में 15 दिन बिताए थे.
रिपोर्ट्स की मानें, तो धोनी नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ T-20 सीरीज में उपलब्ध रहेंगे, जो दिसंबर में निर्धारित है. धोनी वेस्टइंडीज के खिलाफ T-20 सीरीज में उपलब्ध रहेंगे, जो दिसंबर में निर्धारित है. समझा जा रहा था कि धोनी सितंबर के मध्य तक वापसी करेंगे. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपने ब्रेक को कम से कम और ढाई महीने और बढ़ा लिया है.