पेट्रोल व डीजल फिर हुआ महंगा, जान लें क्या है नई कीमत

## National UP

नई दिल्ली(जयकिशन)। देश मेें पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं।

दुनिया की दिग्गज तेल कम्पनी साऊदी अरामको के तेल के कुएं पर जब से हमला हुआ। इसका सीधा असर पेट्रोल व डीजल की कीमतों पर पड़ा है। इस हफ्ते के पहले दिन सोमवार को ही दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे की भारी तेजी के साथ 73.91 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 19 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 66.93 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। डीजल और पेट्रोल में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से आम जनता परेशान है।

कोलकाता में सोमवार को पेट्रोल 28 पैसे की बढ़त के साथ 76.60 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 20 पैसे की तेजी के साथ 69.35 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया।