मोबाइल ऐप से 2021 में होगी 16वीं जनगणना, खर्च होंगे 12 हजार करोड़

# ## National

नई दिल्ली। साल 2021 में डिजिटल जनगणना होने जा रही है। यह 1865 के बाद से देश में 16वीं जनगणना होगी। मोबाइल एप के जरिए इस जनगणना में करीब 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली में जनगणना भवन की आधारशिला रखी। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि जनगणना की पूरी बिल्डिंग ग्रीन होगी, भारत में ग्रीन बिल्डिंग के कॉन्सेप्ट को अपनाने की जरूरत है।

क्या बोले शाह
शाह ने कहा कि जनगणना देश के भविष्य के विकास की योजना बनाने का आधार होती है। इसके लिए जन भागीदारी की जरूरत है। नई ​जनगणना में ​डिजिटल तरीके से आंकड़े उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि जितनी बारीकी से जनगणना होगी, देश के अर्थतंत्र को मजबूत करने में उतनी ही मदद मिलेगी। जनगणना को संपूर्ण बनाने के लिए 16 भाषाओं को रखा गया है, जिससे लोग अपनी जानकारी सही तरीके से दे सकें।

उन्होंने कहा कि डिजिटल जनगणना होने से आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक कार्ड समेत सभी कार्ड एक जगह आ जाएंगे, जिसके जरिए सब कुछ सही तरीके से हो सकता है।