(www.arya-tv.com) बरेली के इज्जतनगर में विकास प्राधिकरण की करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन बेचने के मामले में पुलिस तीन आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा बिल्डर समेत समेत 7 लोगों को भू माफिया घोषित किया गया है। बरेली पुलिस ने एलायंस बिल्डर्स के निदेशक रमनदीप और अन्य पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि इज्जतनगर थाने में गैंगस्टर का अलग मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके वादी इंस्पेक्टर हैं। विवेचना दूसरे थाने के इंस्पेक्टर करेंगे। अब गैंगस्टर एक्ट के केस में पुलिस संपत्ति की जांच भी करेगी।
कोर्ट से वांरट ले चुकी थी पुलिस
जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, बिल्डर समेत 7 को भूमाफिया घोषित कर चुके हैं। इससे पहले डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद पुलिस ने विवेचना मे सातो भूमाफियाओं के नाम शामिल कर दिए हैं।
एलायंस ग्रुप के निदेशक भूमाफिया रमनदीप सिंह, हनी भाटिया, सर्वेश कुमार, अरविंदर, युवराज की तलाश में दबिश् दी गई, जहां पता चला था कि वह लखनऊ, नोएडा के अलावा दिल्ली में भी में हैं। लेकिन एक सप्ताह पहले रमनदीन कोर्ट से स्टे ले आए। यह स्टे चार्जशीट तक था। पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दूसरा मुकदमा गैंगस्टर का कर दिया। जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की तैयारी में है।
40 बोरे कागजात बरामद किए गए थे
एलायंस ग्रुप के निदेशक भूमाफिया रमनदीप सिंह, हनी भाटिया, सर्वेश कुमार, दलविंदर, सर्वेश और जुल्फिकार को लेकर अलग से जांच की जा रही है। इनमें रमनदीप, अमनदीप के नाम भी विवेचना में शामिल किए गये थे।। जबकि पुलिस जुल्फिकार, दलविंद और सलीम को जेल भेज चुकी है।रमनदीप और अमनदीप भी फरार हैं। बरेली के इज्जतनगर थाना पुलिस और बारादरी थाना पुलिस ने छापा मारा है। रजिस्ट्री के इन कागजात को ठिकाने लगाने के प्रयास किए जा रहे थे।
10 करोड़ से ज्यादा की जमीन बताई जा रही
बिल्डरों ने अन्य लोगों के साथ सीलिंग की जमीन में मोटी हेराफेरी की है। जमीन को अलग अलग लोगों को बेच दिया गया। बरेली विकास प्राधिकरण को इसकी भनक लगी तो अधिकारियों ने जांच कराई। जांच में पता चला कि सीलिंग की जमीन को बेचने के मामले में अलग अलग लोगों की भूमिका है। प्राधिकरण के अवर अभियंता रमन कुमार की तहरीर पर इज्जतनगर थाने में 17 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई।
17 लोगों पर दर्ज है मुकदमा
बरेली के इज्जतनगर में रविवार रात को 17 लोगों पर केस दर्ज है। यह केस बरेली विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता ने दर्ज कराया है। आरोपियों में जसवार, मुख्तारेआम, भगवान दास, सुखपाल, सुंदर देवी, सतवीर सिंह, मुख्तारेआम रामदास, अमर सिंह, एसके एसोसिएट्स स्टेडियम रोड बरेली द्वारा पार्टनर सर्वेश कुमार, आशीश इंटरप्राइेज द्वारा पार्टनर राजीव कुमार, धर्मेंद्र सिंह, शालिनी यादव, जुल्फिकार अहमद, सलीम अहमद, बबीता गिरी, दलबिंद्र और हनी भाटिया के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि सलीम, राजीव और सर्वेश बिल्डर हैं। बाद में इसमें अन्य नाम भी बढ़े।
एसएसपी का बयान
एसएसपी बरेली अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साक्ष्य के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है। जो भी मुकदमे में आरोपी हैं उन सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।