भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की फैन फॉलोइंग के बारे में आपको बताने की जरूरत नहीं है। खेसारी के गाने हों या फिर उनकी फिल्म मिनटों में वायरल हो जाती है। अब खेसारी लाल यादव की एक तस्वीर वायरल हो रही है। खेसारी की तस्वीर को देख फैंस भी उनके फिटनेस की तरीफ कर रहे हैं।
इस तस्वीर में खेसारी हल्क जैसी बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर उनकी
अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के सेट की हैं। इन तस्वीरों में खेसारी की बॉडी फैंस को काफी आकर्षित कर रही है। खेसारी की जिम में पसीना बहाते हुए तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। खेसारी लाल की ऐसी बॉडी देख आप भी जिम जाने के लिए और हमेशा फिट रहने के लिए मोटिवेट जरुर हो जाएंगे।
बता दें कि खेसारीलाल यादव आज भोजपुरी सिनेमा के चमकते हुए सितारे हैं। उन्होंने 2012 में ‘साजन चलल ससुराल’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। आज वह पूरे यूपी बिहार के साथ भारत के अन्य राज्यों में भी फेमस हैं। आलम ये है कि खेसारी के पास फिल्मों की लाइन लगी रहती है। खेसारी एक साल में 5 से 6 फिल्में करते हैं।
इसके अलावा खेसारी अपने सोशल वर्क के लिए भी जाने जाते हैं। कभी बिहार के बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाना तो कभी चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचना। ये सभी बातें खेसारी को दूसरे स्टार्स से अलग बनाती है।
खेसारीलाल यादव बेहद गरीब फैमिली से आते हैं। अपनी पहले एलबम के लिए उन्हें लिट्टी चोखा की दुकान खोलनी पड़ी थी। लेकिन आज खेसारीलाल यादव के पास वो सब कुछ है जो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। आज भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी सबसे अधिक मांग वाले अभिनेता हैं।
