पति को लेकर इस बात से डर रही हैं राखी सावंत

Fashion/ Entertainment

राखी सावंत ने कुछ दिन पहले गुपचुप तरीके से रितेश नाम के लड़के से शादी की थी । राखी ने अभी तक अपने पति को किसी से नहीं मिलवाया है । उन्हें अक्सर चूड़ा, बिंदी और सिंदूर में स्पॉट किया जाता है । हाल ही में राखी एक ईवेंट में पहुंचीं । यहां उन्होंने बताया कि वो पति रितेश से कब मिलवाएंगी । साथ ही राखी ने पहली बार अपने सास-ससुर के बारे में भी बात की।

राखी कहती हैं, ‘मैं अपने पति के साथ बिग बॉस 13 में जाऊंगी । वहीं पर उनका परिचय सबसे कराऊंगी ।’ राखी ने ये भी बताया कि उन्हें पति को लेकर किस बात का डर है । राखी कहती हैं, ‘मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं । रितेश काफी स्मार्ट और हैंडसम हैं। वो मेरे दिल का टुकड़ा हैं ।’
‘मुझे डर लगता है कि कहीं उन्हें किसी की नजर ना लग जाए । इसी वजह से मैंने अपने पति को सबसे छिपाकर रखा है । मैं नहीं चाहती कि उनकी तस्वीर दुनिया के सामने आए क्योंकि वो एक बिजनेसमैन हैं ।’ राखी ने अपनी फैमिली प्लानिंग के बारे में कहा, ‘मैं 2020 तक बच्चे प्लान करूंगी । रितेश सीधा बच्चे के साथ ही सबके सामने आएंगे ।’

इसके अलवा राखी ने रितेश के परिवार वालों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरे सास-ससुर बहुत सिंपल, स्वीट और केयरिंग हैं । वो किसी भी बात को लेकर ज्यादा सोच-विचार नहीं करते हैं । रितेश की दो बहनें हैं । एक छोटी और एक बड़ी ।’