मुरादाबाद में फाइनेंस कंपनी के नाम पर रखी लड़कियों से ठगी कराता था ठगों का गैंग

# ## UP

(www.arya-tv.com)  मुरादाबाद में ठगों का गैंग लड़कियों को 6 हजार रुपये महीने की नौकरी का झांसा देकर उनसे ठगी करा रहा था। लड़कियों आदित्य बिड़ला फाइनेंस कंपनी का ऑफिस बताकर गैंग ने 6 हजार रुपये महीने की जॉब दी थी। जबकि इनसे कॉल कराकर ठग अपने टारगेट को फंसाने का काम करते थे। SSP हेमराज मीणा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करके इस पूरे मामले का खुलासा किया। इस गैंग को 2 दिन पहले सीओ सिविल लाइंस डॉ. अनूप सिंह ने छापा मारकर पकड़ा था। कोतवाली क्षेत्र में कचहरी रोड पर बड़े गुरुद्धारे के पास यह गैंग 2 बिल्डिंगों से अपने धंधे को ऑपरेट कर रहा था। इस जगह इसे लाइब्रेरी के नाम पर चलाया जा रहा था, दूसरी जगह कंप्यूटर सेंटर और आदित्य बिड़ल फाइनेंस के नाम पर ठग इसे संचालित कर रहे थे।

सोशल साइट्स पर चलाते थे सस्ते लोन के विज्ञापन
SSP हेमराज मीणा ने बताया कि गैंग सोशल मीडिया पर सस्ती दर पर लोन का ऑफर वाला विज्ञापन चलाते थे। इसके अलावा गैंग के पास लोन चाहने वाले लोगों के मोबाइल नंबर का डाटा बेस भी था। जिस पर लड़कियों से कॉल कराई जाती थी। एक बार लड़कियां कॉल करके टारगेट को लोन के लिए तैयार कर लेती थीं तो फिर उनसे पेपर्स मांगे जाते थे। पेपर तैयार होने के बाद गैंग का सरगना रवि चौधरी बैंक मैनेजर बनकर ऐसे लोगों से बात करता था। लड़कियां कॉल उसे ट्रांसफर कर देती थीं। सर्विस चार्ज के नाम पर 10 प्रतिशत रकम पहले ली जाती थी। इसके बाद फिर अलग-अलग कामों से पैसे मांगे जाते थे। एसएसपी ने बताया कि कई लोगों से 60-60 हजार रुपये तक की ठगी गैंग कर चुका है।

अब तक 200 लोगों को बनाया टारगेट

SSP ने बताया कि गैंग अभी तक करीब 200 लोगों को सस्ती दर पर लोन दिलाने के नाम पर ठग चुका है। इनमें यूपी में गौतमबुद्ध नगर, रामपुर, गाजियाबाद शामिल हैं। इसके अलावा गैंग ने भोपाल, हरियाणा चंडीगढ़, देहरादून, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कई लोगों को भी सस्ता लोन दिलाने के नाम पर चूना लगाया।

ये हुए गिरफ्तार

पुलिस ने जिन सात लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है उनमें गैंग का लीडर रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र में सद्दीक नगर निवासी रवि चौधरी पुत्र महेंद्र सिंह, अनिकेत गौतम निवासी मझोली मुरादाबाद, रवि कुमार निवासी गुरहेटा थाना पाकबड़ा, लाखेंद्र सिंह निवासी गांव होसपुर थाना डिलारी, अमन खन्ना निवासी बुद्धि विहार मझोला और स्वाति गौतम निवासी रामलीला मैदान कुंदनपुर मझोला शामिल हैं। गैंग का एक सदस्य तालेबर सिंह निवासी अहमद नगर पचतोरा संभल अभी फरार है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि रवि चौधरी और स्वाति पहले तालेवर सिंह के कॉल सेंटर पर ही काम करते थे। उसी से ठगी का फंडा समझने के बाद रवि चौधरी और स्वाति ने अपना अलग कॉल सेंटर बना लिया।