BHU हॉस्पिटल में हृदय रोगियों के लिए बेड नहीं:कार्डियोलॉजिस्ट ने लगाए MS पर आरोप

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) IMS-BHU स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट विभाग के अध्यक्ष ने अपने ही मेडिकल सुप्रीटेंडेंट (MS) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। काडियोलॉजिस्ट प्रो. ओमशंकर ने कहा कि BHU अस्पताल में आने वाले हृदय रोगियाें को बेड नहीं मिल रहा है। आए दिन मरीज वापस लौट रहे हैं। उन्होंने मेडिकल सुप्रीटेंडेंट पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 9 महीने से विभाग के 41 बेड पर मरीजों को भर्ती करने से जबरन रोका जा रहा है। इससे लोगों को अस्पताल में बिना इलाज के ही मौत हो जा रही है। डॉक्टर ने कहा कि अब वह चुप नहीं बैठेंगे।

आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज उन्होंने अस्पताल परिसर में ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। कहा कि BHU अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के साथ ही पुरानी बिल्डिंग में हृदय रोग विभाग वार्ड में मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था है। स्थिति यह है कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में बने CCU वार्ड में मरीजों को भर्ती का पूरा फायदा नहीं दिया जा रहा है। मजबूरन मरीजों को लौटाया जा रहा है। प्रो. ओमशंकर ने कहा कि इस मसले को लेकर बीते 6 महीने में कई बार आवाज उठा चुका हूं, मगर न तो सुनवाई है और न ही कोई कार्रवाई। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मसले से जुड़े हर पहलु को वह लोगों के सामने रखेंगे।