(www.arya-tv.com) आगरा के एयर फोर्स स्टेशन में तैनात कर्मचारी के खाते से ठगों ने 1 लाख रुपए निकाल लिए, एटीएम पास होते हुए भी दूसरे ने बिहार में उसके खाते से पैसे विड्राल कर लिए। कर्मचारी की शिकायत पर दोषियों को ढूंढने के लिए बैंक मैनेजर की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर 3 साल बाद थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस विवेचना करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक आगरा एयर फोर्स स्टेशन के गेट नंबर 1 के अंदर केंद्रीय विद्यालय परिसर में एसबीआई बैंक की ब्रांच है। बैंक मैनेजर विनय सिंह ने थाना शाहगंज में बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी निवासी आफताब आलम के धोखाधड़ी, साजिश आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
विनय सिंह के अनुसार यहां शाखा में एयरफोर्स कर्मी अभय शंकर का खाता है। अभय ने 7 अक्टूबर 2019 को बैंक में शिकायत की थी की 28 जनवरी 2019 को उनके खाते से एटीएम के माध्यम से 6 बार में 1लाख रुपए निकाले गए हैं, जबकि बैंक पासबुक, चेक बुक और एटीएम उनके पास ही है। बैंक ने जांच की तो बिहार निवासी आफताब आलम के द्वारा बिहार में एटीएम से पैसे निकाले जाने की सीसीटीवी फुटेज सामने आई।
इसके बाद बैंक मैनेजर ने 14 जनवरी 2020 को थाना शाहगंज को प्रार्थना पत्र दिया। कार्रवाई न होने पर 21 सितंबर को रजिस्टर्ड डाक से फिर प्रार्थना पत्र भेजा गया। 10 अक्टूबर को वकील राजेश Gupta के माध्यम से न्यायालय में बाद दाखिल किया गया और अब न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।