बिल्हौर एसडीएम डेंगू की चपेट में:59 नए मरीज मिले, 993 पहुंची मरीजों की संख्या

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब बिल्हौर की एसडीम भी वायरस की चपेट में आ गई हैं। उन्हें तीन दिन से बुखार आ रहा था। बुधवार को 59 मरीजों में डेंगू के संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें 15 बच्चे हैं। देखने में आ रहा है कि तीन से चार दिन में डेंगू संक्रमितों की हालत बिगड़ रही है। वहीं, स  रकारी और निजी अस्पताल मिलाकर 38 डेंगू संक्रमितों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

एलाइजा जांच में हुई पुष्टि

बिल्हौर की एसडीएम रश्मि लांबा को तीन दिन से बुखार था। सोमवार को सीएचसी में किट से जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। उनका ब्लड का नमूना लेकर एलाइजा जांच के लिए भेजा गया था। बिल्हौर सीएचसी के प्रभारी डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि एसडीएम समेत पांच लोगों के खून का नमूना डेंगू की जांच के लिए कानपुर भेजा है। उर्सला अस्पताल में डेंगू के 13 मरीज भर्ती हैं जबकि बुखार के 26 मरीजों का इलाज चल रहा है। डेंगू हेमरेजिक और डेंगू शाक के लक्षण वाले संक्रमित आने लगे हैं। हैलट में छह डेंगू और 42 बुखार के मरीजों का इलाज चल रहा है।

संक्रमण दर 17 प्रतिशत

उर्सला अस्पताल में 185 मरीजों के ब्लड नमूने की जांच में 39 डेगू संक्रमित मिले हैं। उसकी संक्रमण दर 21.08 फीसदी रही है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में 162 मरीजों के ब्लड के नमूनों की जांच में 20 डेंगू संक्रमित मिले हैं जिसकी संक्रमण दर 12.35 फीसदी रही है। इस हिसाब से 347 मरीजों की जांच में 59 संक्रमित मिले हैं जिससे जिले की संक्रमण दर 17 प्रतिशत रही है।

डीएम पहुंचे कांशीराम और उर्सला अस्पताल

डीएम  ने रामदेवी स्थित कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय और उर्सला अस्पताल के डेडीकेटेड डेंगू वार्ड का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम सबसे पहले कांशीराम अस्पताल गए और वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों से इलाज एवं खाने के बारे में पूछा। डीएम ने 24 घंटे डाक्टरों की उपस्थिति का निर्देश दिया।

सीएमएस डॉ. स्वदेश गुप्ता ने बताया कि डेंगू का एक भी मरीज नहीं हैं। सामान्य बुखार के मरीजों का इलाज चल रहा है। देर शाम डीएम उर्सला अस्पताल के डेगू वार्ड पहुंचे। उन्होंने डेंगू के सभी मरीजों से हाल जाना। साथ ही उर्सला के ब्लड बैंक भी गए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधक्षक से प्लेटलेट्स की उपलब्धता के बारे में पूछा तो बताया गया कि प्लेटलेट्स की कमी नहीं है।