(www.arya-tv.com) आगरा में चांदी की कार धूम मचा रही है। फेयर में रखी इस अनोखी कार को जो भी देखता है, उसकी नजरें नहीं हटती हैं। हर कोई जानना चाहता है कि ये चलती कैसे है? तो कोई इसकी कीमत पूछ रहा है। आलम यह है कि दूसरे दिन ही इसको देखने के लिए 6 हजार लोग फेयर में पहुंचे। इसके अलावा चांदी के जूते, शतरंज और सांप-सीढ़ी भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।
अब चांदी की इस अनोखी कार की खासियत पढ़िए…
आगरा फेयर में जयपुर से आए एसएस ज्वेलर्स के स्टॉल पर ये खास चांदी की कार रखी है। कार बनाने वाले ज्वैलर शिशिर सिंघल ने बताया कि ये कार पूरी तरह से ऑटोमैटिक है, जो रिमोट से कंट्रोल से होती है। इसे बिजली से भी चार्ज भी कर सकते हैं। इसकी कीमत 1.5 लाख है।
उन्होंने बताया कि ये कार शो पीस के तौर पर घर की शोभा तो बढ़ाएगी ही, साथ ही बच्चे इससे खेल भी सकते हैं। ये सिल्वर कोटेड कार खास तौर पर बच्चों की पसंद को ध्यान में रख कर बनाई है। इसको ऑर्डर मिलने पर ही तैयार करते हैं। इसको बनाने में 30 दिन लगते हैं।महिलाओं को भा रहा 4 ग्राम का सोने का हार
दिल्ली के एसएल गोल्ड (कंठी) की स्टॉल पर 22 कैरिट गोल्ड के वो भी हॉल मार्क ज्वैलरी हर किसी को अपनी ओर खींच रही है। उनकी स्टॉल पर 4 ग्राम में सोने का हार और सात ग्राम में पूरे सेट कंगन, झुमके बाली, नथ, अगूंठी, हर तरह के प्रोडक्ट थे। एसएल गोल्ड दिल्ली के जयंत सोनी ने बताया कि ज्वेलरी को सोने की पतली परत की गोली में मोम भरकर कुछ खास तरीके से डिजायन किया गया है । 22 कैरेट कीमत पर वापसी भी है। शुद्ध सोना और कम वजन व कम कीमत होने के कारण लोगों में ज्वेलरी पसंद आ रही है।
इटली, टर्की और रशिया की स्टर्लिंग सिल्वर ज्वैलरी की भी डिमांड
इटली, रशिया और टर्की की स्टर्लिंग ज्वैलरी प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र हैं। बैंग्लोर से आए अक्षय राका ने बताया कि इटली की मिनिमल ज्वैलरी (लाइट वेट और फैंसी) जितनी भी मंगाते हैं, कम पड़ जाती है। कामकाजी और स्कूल गोइंग लड़कियों में इस ज्वेलरी की काफी डिमांड है। इटली में बैठे डिजायनरों से वह खुद भारतीय लोगों की पसंद के हिसाब से डिजायन तैयार कराते हैं।
दूसरे दिन 6 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे
आगरा सर्राफा एसोसिएशन व ऑल इंडिया ज्वैलर्स एक्सपो की बी-टू-बी ज्वेलरी फेयर के दूसरे दिन 6 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे। फेयर में एस साथ होल सेलर, रिटेलर और मैन्युफैक्चरर को पहली बार एक प्लेटफार्म पर आने का मौका मिला है।
फेयर में 40 से ज्यादा स्टॉल हैं
मेयर नवीन जैन ने भी आयोजकों के इस प्रयास को सराहा। उन्होंने कहा कि उप्र में खुशहाली और सम्पन्नता के रास्ते खुल रहे हैं।एसएनजे गोल्ड फॉर्म हाउस में लगे ऑल इंडिया ज्वेलर्स एक्सपोर्ट फेयर में चांदी की कार से लेकर चार ग्राम में सोने का हार मिल रहा है। इसके अलावा इटली, टर्की और रसिया की स्टर्लिंग सिल्वर ज्वेलरी भी आकर्षित कर रही है। फेयर में 40 से ज्यादा स्टॉल हैं।