(www.arya-tv.com) अडानी ग्रुप के दो शेयरों में आज बुधवार को जबरदस्त तेजी है। ये शेयर अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स के हैं। आज दोनों शेयरों में तगड़ी तेजी है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 52 वीक के नए हाई पर तो अडानी पोर्ट्स के शेयर 5% के तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। अडानी पोर्ट्स के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 5% की तेजी के साथ 900 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर लगभग 2% की तेजी के साथ 4,015 रुपये पर कारोबार कर रहे।
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 2% की तेजी के साथ 52 वीक हाई 4,047.25 रुपये पर पहुंच गए। इसका मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया। जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY23) में, अडानी एंटरप्राइजेज का काॅन्सोलिडेटेड नेट प्राॅफिट पिछले साल की तुलना में दोगुना से अधिक 461 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का काॅन्सोलिडेटेड रेवेन्यू भी साल-दर-साल (YoY) लगभग तीन गुना बढ़कर 38,175 करोड़ रुपये हो गया। ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (एबिटा) से पहले समेकित आय 69 प्रतिशत बढ़कर 2,136 करोड़ रुपये हो गई।अडानी पोर्ट्स के शेयर 4.95% तक की तेजी के साथ 895.25 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 900.75 रुपये के हाई पर पहुंच गए। यह 52 वीक हाई 987.90 रुपये के बेहद करीब है। इसका मार्केट कैप 1,89,141.90 करोड़ रुपये है। सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 68.5 फीसदी की तेजी के साथ 1677.48 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 33 फीसदी उछलकर 5210.8 करोड़ रुपये पहुंच गया।