(www.arya-tv.com) (Baahubali) फ्रेंचाइजी में देवसेना (Devsena) का रोल कर दुनियाभर में अपनी खास पहचान बनाने वाली अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) 41 साल की हो गई हैं। 7 नवम्बर 1981 को जन्मी अनुष्का ने कभी हिंदी फिल्म में काम नहीं किया। लेकिन साउथ इंडियन सिनेमा की ना केवल वे पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, बल्कि हिट मशीन भी हैं। बीते 7 साल का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने 16 फिल्मों में काम किया है और खास बात यह है कि इनमें से एक भी फ्लॉप नहीं रही। कुछ फिल्म एवरेज जरूर रहीं, लेकिन फ्लॉप कोई नहीं रही।
सबसे पहले बात करते हैं अनुष्का शेट्टी के बीते 7 साल के रिकॉर्ड की। इन 7 सालों में उनकी 2 फ़िल्में (बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन, बाहुबली : द बिगिनिंग) ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 3 फ़िल्में (Yennai Arindhaal, Si3 और भागमती) सुपरहिट, 1 फिल्म (रुद्रमदेवी) हिट और 2 फ़िल्में (साइज़ जीरो, Inji Iduppazhagi) एवरेज रहीं। 2 फ़िल्में (निशब्दम और साइलेंस) OTT प्लेटफॉर्म पर आईं और दर्शकों ने इन्हें खूब पसंद किया। 4 फिल्मों (Soggade Chinni Nayana, Oopiri, Thozha और सईरा नरसिम्हा रेड्डी) में उनका कैमियो अपीयरेंस था, जिनमें से कोई हिट तो कोई ब्लॉकबस्टर रही।अनुष्का शेट्टी ने 2005 में तेलुगु फिल्म ‘सुपर’ से एक्टिंग डेब्यू किया था और यह फिल्म हिट रही थी। इसी साल आई उनकी अन्य फिल्म ‘मेहंदी’ एवरेज रही थी। 2006 में अनुष्का 4 फिल्मों ‘अस्त्रं’, ‘विक्रमाकुदु’, ‘स्टॅलिन’ और ‘रेंडू’ में दिखाई दीं। इनमें सिर्फ एक ‘अस्त्रं’ फ्लॉप रही, जबकि बाकी तीन सफल थीं और एक ‘विक्रमाकुदु’ तो ब्लॉकबस्टर रही थी।
2007 में अनुष्का ने एक हिट ‘लक्ष्यम’ और एक फ्लॉप ‘डॉन’ दी। 2008 अनुष्का के लिए खास नहीं रहा। क्योंकि इस साल में उन्होंने दो फ्लॉप ‘Okka Magaadu’, ‘Baladoor’, दो एवरेज ‘Swagatam’, ‘Chintakayala Ravi’ और 1 हिट ‘Souryam’ दी। एक अन्य फिल्म ‘किंग’ में उनका स्पेशल अपीयरेंस था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट थी।