श्वेता तिवारी फिर एक बार टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। श्वेता आखिरी बार करीब तीन साल पहले टीवी शो बेगूसराय में नजर आई थीं। अब फिर एक बार अभिनेत्री ने टीवी शो में वापसी के लिए कमर कस लिया है।
श्वेता, मेरे डैड की दुल्हन नाम के एक नए शो में मुख्य किरदार में नजर आएंगी। शो में श्वेता के अलावा टीवी कलाकार वरुण बडोला भी मुख्य किरदार में हैं। इस शो का निर्माण डीजे ए क्रिएटिव यूनिट की तरफ से किया जा रहा है। यह शो सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।
मेरे डैड की दुल्हन की कहानी के बारे में बात करें तो यह सीरियल बाप-बेटी की कहानी पर आधारित है। शो में जब बेटी को अपने पिता के अकेलेपन का एहसास होता है तो वह उनके लिए सही जीवन साथी की तलाश करती है। चर्चा है कि इस शो को लेकर श्वेता बेहद उत्साहित हैं। हालांकि अभी तक कलाकारों या फिर निर्माता की तरफ से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
टीवी शो बेगूसराय के बाद श्वेता ने कुछ समय के लिए नीजि कारणों से टीवी की दुनिया से दूरी बना ली थी। वहीं हाल के दिनों में वह अपने पति अभिनव कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराने के कारण सुर्खियों में रही थीं। कुछ समय तक अभिनव को पुलिस हिरासत में रखा गया था जिसके बाद वह बेल पर बाहर आए।