आगरा यूनिवर्सिटी के बाबू-छात्र नेताओं के गठजोड़ पर भी नजर:एसटीएफ ने तैयार की है लिस्ट

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा के डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय इन दिनों चर्चा में है। पहले बीएएमएस-एमबीबीएस कॉपी प्रकरण और अब पूर्व कार्यवाहक कुलपति के कमीशन का मामला। दोनों मामलों की जांच एसटीएफ कर रही है। माना जा रहा है कि इस बार एसटीएफ बड़ी कार्रवाई करेगी। एसटीएफ के ईमेल और फोन नंबर पर 30 से ज्यादा लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी, कर्मचारी और छात्र नेताओं की लिस्ट तैयार हो चुकी है। इनके संपर्क, संपत्ति की गोपनीय जांच चल रही है। जल्द ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई होने वाली है।

यूनिवर्सिटी में आने वाले हर छात्र नेता और बाबू पर नजर
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार का अड्‌डा बन गया है। विवि के कर्मचारियों के साथ छात्र नेता भी दलाली में लगे हुए हैं। छात्र से डिग्री-मार्कशीट के नाम पर वसूली होती थी। फिर नंबर बढ़वाने का खेल शुरू हुआ। विवि के अधिकारियों के कमरे में डायरेक्ट एंट्री होने के चलते छात्र नेताओं के हौंसले बुलंद हुए। ऐसे में उन्होंने परीक्षा की कॉपी बदलने का ठेका लेना शुरू कर दिया। बीएएमएस और एमबीबीएस की कॉपी बदलने के खेल में फंसे छात्र नेता राहुल पाराशन के पकड़ने के बाद कई नाम सामने आए हैं। इन नामों के आने के बाद एसटीएफ विवि में सक्रिय छात्र नेताओं पर भी नजर रख रही है। विवि में आने वाले छात्र नेताओं की लिस्ट तैयार हो चुकी है।

कर्मचारी-छात्र नेता गठजोड़ पर भी नजर
एसटीएफ विवि में कर्मचारी और छात्र नेता के गठजोड़ को भी खंगाल रही है। विवि में केंद्र बनवाने, एफिलेशन, डिग्री-मार्कशीट बनवाने तक में छात्र नेताओं की संलिप्तता रही है। ये छात्र नेता सीधे डीलिंग करते हैं। ऐसे में किसी छात्र नेता का किसी अधिकारी-कर्मचारी के साथ उठना बैठना रहा है, इसको भी देखा जा रहा है।

कैसे बना लिए कॉलेज, आय का स्रोत देखा जा रहा
विवि के ऐसे तमाम छात्र नेता हैं जो दिन भर विवि में ही रहते हैं। मगर, इसके बाद भी वो लग्जरी गाड़ी में घूमते हैं। कई छात्र नेताओं के कॉलेज चल रहे हैं। कईयों ने फॉर्म हाउस और होटल बना रखे हैं। कइयों की विवि के कर्मचारियों के साथ पार्टनरशिप में काम हैं। एसटीएफ ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर लिया है। गोपनीय तरीके से उनकी संपत्ति और आय के स्रोत की जांच हो रही है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही इन पर कार्रवाई हो सकती है।