आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड:ग्रुप स्टेज का सफर जीत से पूरा करना चाहेंगे विलियम्सन

# ## Game

(www.arya-tv.com)  टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-1 का एक मुकाबला आज आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना तय है। दूसरी तरफ, इंग्लैंड को हराकर जबरदस्त उलटफेर करने वाली आयरिश टीम बाद के मैचों में अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकी।

केन विलियम्सन की टीम के लिए यह अंतिम चार के मुकाबलों के पहले प्रैक्टिस का अच्छा मौका है। वो इस मुकाबले को जीतकर ग्रुप स्टेज का सफर पूरा करेगी। दूसरी तरफ, आयरलैंड चाहेगी की वो इंग्लैंड के खिलाफ किए गए प्रदर्शन को दोहराए और विनिंग नोड पर घर वापसी करे।

आयरलैंड के पास खोने को कुछ नहीं
आयरलैंड ग्रुप 1 में पांचवें नंबर पर है। उससे नीचे सिर्फ अफगानिस्तान है। दूसरे शब्दों में आयरलैंड और अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। आयरलैंड ने ग्रुप स्टेज में जब इंग्लैंड को हराया तो लगा था कि वो इस टूर्नामेंट में और भी बड़े उलटफेर कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं और आयरलैंड सिर्फ एक ही जीत अपने नाम कर सका। पिछले मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हरा दिया था। इस साल की शुरुआत में आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज खेली गई थी। वहां भी न्यूजीलैंड ने आसान जीत दर्ज की थी।

न्यूजीलैंड के पास तैयारी का मौका
न्यूजीलैंड ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में सिर्फ एक मैच गंवाया है। उसे पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में जीत या हार से केन विलियम्स की टीम पर ज्यादा असर नहीं होगा। आयरलैंड वैसे भी सेमी की रेस से पहले ही बाहर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से उन्हें आगे के लिए हौसला मिलेगा।

इंग्लैंड के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी के लिए केन विलियम्सन की आलोचना हुई थी। डेवॉन कॉन्वे भी फ्लॉप रहे थे। ग्लेन फिलिप्स ने इस वर्ल्ड की इकलौती सेंचुरी श्रीलंका के खिलाफ लगाई थी। इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने 62 रन बनाए थे। टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन की पेस बैटरी के साथ उनके पास मिशेल सेंटनर जैसा इंटेलिजेंट लेफ्ट आर्म स्पिनर भी है।

दोनों टीमों के फुल स्क्वॉड

मौसम और विकेट
एडिलेड में शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा। बारिश की आशंका महज 10% है। हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर रहेगी। एडिलेड के विकेट पर हल्की घास से है और इसका फायदा सीमर्स उठा सकते हैं। लेकिन, यह भी सच है कि इस विकेट पर हाईस्कोरिंग मैच खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम 170 से 180 रन बना सकती है। बाद के ओवर्स में भी पिच का मिजाज नहीं बदलता। लिहाजा, एक रोमांचक मैच देखने मिल सकता है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी और जोशुआ लिटिल।