(www.arya-tv.com) काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में आज छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर झड़प हुई। पिछले 20 दिनों से वीसी आवास के सामने फीस वृद्धि के विरोध में धरने पर बैठे छात्रों को जबरन खींच-खींचकर धरना स्थल से हटाया गया। वहीं, सड़क पर लगी दोनों साइड की बैरिकेंडिंग को आवागमन के लिए खोल दिया गया। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को सड़क से घसीटकर किनारे लाया] तो कई साथी छात्र भड़क उठे।
उन्होंने जोर-जोर से आवाज लगाकर कहा कि ये BHU प्रशासन की तानाशाही देखिए। छात्र धरने पर बैठे हैं और जबरदस्ती दोनों साइड की बैरिकेडिंग खोल दी गई। गाड़ियों का आवागमन यहां से शुरू हो गया। छात्रों ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड पर मारपीट के भी आरोप लगाए।
कल रात भी हुआ था मान-मनौव्वल, मगर नहीं मिली सफलता
आम आदमी पार्टी के यूथ संगठन CYSS के सदस्य बीते 20 दिन से कुलपति आवास के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे थे। यहां पर वे फीस वृद्धि का विरोध कर रहे थे। BHU प्रशासन और डीन ऑफ स्टूडेंट की ओर से कल रात इन्हें धरना खत्म करने का काफी प्रयास किया गया जो कि पूरी तरह से विफल रहा।
जब तक लिखित में वापस नहीं ली जाएगी फीस वृद्धि, तब तक बैठेंगे धरने पर
प्रशासन की ओर से कहा गया कि आपकी मांग पर कमेटी का गठन कर दिया गया है। आप अपना ज्ञापन देकर धरना स्थल खाली कर दें। मगर, छात्रों ने कहा कि जब तक लिखित में फीस वृद्धि वापसी की घोषणा नहीं की जाएगी, तब तक वे धरना स्थल खाली नहीं करेंगे। काफी मान-मनौव्वल के बाद डीन ऑफ स्टूडेंट प्रो. एके नेमा वहां से वापस चले गए और छात्र धरना स्थल पर ही बने रहे। आज विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से रास्ता खाली कराने के दौरान छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर नोकझोक और झड़प हो गई।