(www.arya-tv.com) प्रयागराज जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि डेंगू मरीजों के लिए बेड और प्लेटलेट्स की कोई किल्लत नहीं है। डेंगू कंट्रोल रूम के आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के लिए अभी 1285 बेड उपलब्ध हैं जबकि सभी ब्लड बैंकों में मिलाकर 73 यूनिट प्लेटलेट्स भी हैं।
वहीं हकीकत की बात की जाए तो सरकारी अस्पतालों में डेंगू या वायरल फीवर के मरीज को भर्ती कराने के लिए मरीज और तीमारदारों को पसीना आ जा रहा है। अस्पतालों में भर्ती होने के लिए लोग अफसर, विधायक व मंत्री से पैरवी तक करा रहे हैं। ब्लड बैंकों के बाहर सैकड़ों की लाइन में लगे लोग प्लेटलेट्स पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
शहर के यह अस्पताल डेंगू मरीजों से भरा है
मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल काल्विन, सरोजनी नायडू चिल्ड्रन हास्पिटल व कैंट हास्पिटल पूरी तरह से फुल हो गए। वहीं प्राइवेट अस्पतालों की बात करें तो एल्गिन रोड स्थित वात्सल्य हास्पिटल और सृजन हास्पिटल पूरी तरह से फुल हो गए।
सरकारी फाइलों के मुताबिक, बेली में 24 बेड, एसआरएन में 31, डफरिन में 15 बेड खाली हैं। यानी सरकारी अस्पतालों में कुल 60 बेड और प्राइवेट अस्पतालों में 1215 बेड खाली हैं। सरकारी अस्पतालों में 264 मरीज और प्राइवेट अस्पतालों में 2584 डेंगू संक्रमित मरीज अभी भर्ती हैं।