श्रीलंका की अफगानिस्तान पर आसान जीत:धनंजय की फिफ्टी

# ## Game

(www.arya-tv.com)  श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर मैच जीत लिया है। श्रीलंका की यह दूसरी जीत है। 145 का टारगेट चेज कर रही श्रीलंका ने 18.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इससे पहले अफगानिस्तान ने 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट वानिंदु हसरंगा ने 13 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं लाहिरु कुमारा ने दो विकेट लिए। पावर प्ले में अफगानिस्तान ने बिना विकेट खोए 42 रन बनाए थे।

श्रीलंका को शुरुआती झटके के बाद मिली मजबूत शुरुआत
श्रीलंका का पहला विकेट हालांकि दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ही गिर गई थी। पावर प्ले खत्म होने के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 28 रन था। लेकिन उसके बाद धनंजय डी सिल्वा और चरित असलंका ने तीसरे विकेट के लिए 34 गेंदों पर 54 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला और पारी को 46 रन से 100 रन तक पहुंचाया।

शुरुआती झटके देने के बाद भी अफगानिस्तान गेंदबाज बेबस
अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने शुरुआती बढ़त लेने के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सामने असहाय नजर आए। मुजीब उर रहमान ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पंथुम निसांका का विकेट 12 रन लेकर अफगानिस्तान को पहली विकेट दिलाई। उसके बाद आठवें ओवर की 5वीं गेंद पर कुसल मेडल ने राशिद खान का विकेट लेकर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। लेकिन उसके बाद चरित असलंका और धनंजय डी सिल्वा ने शानदार पार्टनशिप की। असलंका 100 रन के स्कोर पर आउट हुए, तब तक श्रीलंका मजबूत स्थिति में पहुंच चुका था।

अफगानिस्तान और श्रीलंका ने प्लेइंग इलेवन में किए एक-एक बदलाव
अफगानिस्तानी टीम में चोटिल अजमतुल्लाह ओमारजई की जगह गुलबदीन नायब को शामिल किया गया है। वहीं श्रीलंकाई टीम ने भी एक बदलाव किया है। चमिका करूणारत्ने की जगह प्रमोद मदुशन को जगह दी गई है।

ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट

  • मुजीब उर रहमान ने दसरे ओवर की आखिरी गेंद को गुड लेंथ फेंकी, जिसे पथुम निसांका समझ नहीं पाए और गेंद ऑफ स्टंप लगी। निसांका ने 10 गेंदों पर 10 रन बनाए और 2 चौके भी जड़े।
  • राशिद खान की फुलर लेंथ बॉल को कुसल मेंडिस ने स्वीप करने की कोशिश की। लेकिन बॉल बल्ले के टॉप एज पर लगी और विकेटकीपर गुरबाज ने आसान सा कैच पकड़ लिया। मेंडिस ने 27 बॉल पर 25 रन जड़े। उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया।
  • राशिद की फुलर लेंथ बॉल को चरिथ असालंका लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारने गए। लेकिन टाइमिंग ठीक नहीं होने से बॉल बाउंड्री के अंदर ही रही। वहां खड़े फील्डर ने 2-3 कदम पीछे जाकर कैच पकड़ लिया। चरिथ ने एक चौके की मदद से 18 बॉल पर 19 रन बनाए।