जलकल के सहायक अभियंता पर ठेकेदार ने तानी पिस्टल:किसी काम का दबाव दे रहा था ठेकेदार

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर जलकल दफ्तर में घुसकर सोमवार को सहायक अभियंता सौरभ कुमार सिंह पर ठेकेदार ने पिस्टल तान दी। आरोप है कि इस दौरान ठेकेदार ने जान से मारने की धमकी भी दी। छठ पूजा यानी कि 29 अक्टूबर को हुई इस घटना को लेकर सोमवार को नगर निगम और जलकल के अवर अभियंताओं के एक प्रतिनि‌धि मंडल ने SSP से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी।

SSP के आदेश पर कैंट पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, धमकी देने की धाराओं में ठेकेदार शिवदयाल पांडेय पर केस दर्ज कर लिया।

महाप्रबंधक के दफ्तर में मौजूद थे सहायक अभियंता
अवर अभियंता ने दिए तहरीर में लिखा है, 29 अक्टूबर को छठ घाट तैयारी का काम चल रहा था। इसी दौरान ठेकेदार शिवदयाल पांडेय अवर अभियंता धीरज कुमार से विवाद कर रहे थे। कहासुनी होता देख मैं भी उस ओर गया और शांत कराया। फिर शाम में 5.30 बजे के करीब महाप्रबंधक के चेंबर में मौजूद था। इस दौरान अचानक बिजली चली गई।

दबाव डाल रहा था ठेकेदार
ठेकेदार अंदर घुसे और नियम विरुद्ध तरीके से एक काम को देने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर ठेकेदार गाली देने लगे और पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी दिए। शोर सुनकर कर्मचारी दौड़े और बीच बचाव करने लगे। आरोप है कि बाहर निकलते समय भी ठेकेदार ने धमकी दी थी। कैंट पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय ने बताया, तहरीर के आधार पर सरकारी काम में बाधा डालने और धमकी देने का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।