अयोध्या के भक्ति मार्ग पर गरजा बाबा का बुलडोजर:चौड़ीकरण की जद में आ रही दुकानों को हटाया जा रहा

# ## UP

(www.arya-tv.com)  रामजन्मभूमि के भक्ति मार्ग पर रविवार की शाम से बाबा का बुलडोजर गरज रहा है। हनुमानगढ़ी – रामजन्मभूमि मार्ग पर चौड़ीकरण की जद में आ रही दुकानों गिराया जा रहा है। एक नवंबर को रात से आरंभ हो रहे अयोध्या के 14 कोसी परिक्रमा की भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन इस काम को पूरी ताकत से कर रहा हैl

शनिवार को भक्ति मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी कराई थी

डेढ़ महीने पहले 349 दुकानों को अधिग्रहण का भुगतान किया गया था। शनिवार को जिला प्रशासन ने भक्ति मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी कराई थी। इसके पहले भी कई बार दुकानें खाली करने के लिए अनुरोध किया जा चुका है। व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए बीती रात तक का समय दिया गया था।

प्रशासन की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई

अयोध्या उद्योग व्यापार मंडल क अध्यक्ष नंदकुमार गुप्ता ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई हैl उन्होंने कहा कि भक्ति पथ पर न्यू बाजार में करीब दर्जन भर दुकानों को प्रशासन द्वारा तोड़ा गया। इसकी व्यापार मंडल निंदा करता हैlमेले की भारी भीड़ से जहां भक्ति पथ भक्तों का रेला चल रहा है उसके बीच में यह तोड़ फोड़ मेले को अव्यवस्थित बना रहा हैl

मेले तक चौड़ी करण के काम को रोका जाए नहीं तो आंदोलन-नंदू गुप्ता

उन्होंने कहा कि मेले को देखते हुए दुकानदार अपनी अपनी दुकान में माल भर सजा कर बैठे थेl उन्हें दुकान एकाएक खाली करना नामुमकिन थाl व्यापारियों ने प्रशासन से 5 नवंबर तक दुकान लगाने की मोहलत मांगी थी लेकिन प्रशासन इनकी एक न सुनीl हम मांग करते है कि मेले तक चौड़ी करण के काम को रोका जाए नहीं तो व्यापार मंडल आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।