(www.arya-tv.com) अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने नायब तहसीलदार पलक पीडिहा को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर नगर में न्यायालय की स्थापना करने की मांग की है। एक दिन पहले भी विधायक सुरेन्द्र पटवा को ज्ञापन सौंपकर ध्यानाकर्षण करवाया था। बुधवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव ने बताया कि ज्ञापन के साथ खमरिया सोनपुर, किनगी, चुरका, उमरई वेहरा सहित अनेक ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा ग्रामीण जनता का हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र संलग्न किया। उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर तहसील मुख्यालय एवं पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 80 ग्रामों की जनता को न्याय के लिए अब भी गोहर गंज न्यायालय जाना पड़ता है, जिससे पैसे और समय का अपव्यय होता है। जबकि शासन की मंशा अनुसार सस्ता एवं सुलभ न्याय आम नागरिकों तक पहुंचे, इसके लिए गोहर गंज स्थित पांच न्यायालयों में से एक न्यायालय सुल्तानपुर क्षेत्र के मामलों वाली सुल्तानपुर स्थापित की जाए की न्यायोचित होगा। 11 नवंबर को मुख्यमंत्री के आगमन पर भी समीपवर्ती सभी पंचायतों के सरपंच-पंच और नागरिकों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उन्हें सौंपा जाएगा।
