(www.arya-tv.com) अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में अपना पॉडकास्ट शुरू किया है। जिसका नाम ‘वॉट द हेल नव्या’ है। नव्या के इस पॉडकास्ट में अब तक नानी जया बच्चन और मम्मी श्वेता बच्चन नंदा बतौर गेस्ट पहुंची थीं। हालांकि नव्या ने इसमें अभी तक किसी मेल मेंबर को नहीं इनवाइट किया, जिसके बाद अब बिग-बी ने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ पॉडकास्ट शुरू करने का मन बनाया है।
बिग बी ने जाहिर की पॉडकास्ट शुरू करने की इच्छा
दरअसल, अमिताभ टीवी शो KBC में आई कटेस्टेंट सुरभि गीते से हंसी-मजाक कर रहे थे। इस दौरान एक्टर ने बताया कि वे अभिषेक बच्चन के साथ पॉडकास्ट शुरू करना चाहते हैं। आमिताभ आगे कहते हैं कि नव्या के पॉडकास्ट में केवल घर की फीमेल्स को फीचर किया गया है, वहां पर मेल्स अलाउड नहीं हैं। इसलिए अब वो अपना नया पॉडकास्ट शुरू करना चाहते हैं।’
अमिताभ ने कंटेस्टेंट के साथ किया हंसी-मजाक
कौन बनेगा करोड़पति शो में आई कंटेस्टेंट ने बिग बी से कुछ अफवाहों के बारे में पूछा। सुरभि ने पूछा- ‘क्या यह सच है कि जया के साथ उनकी लव स्टोरी अभिमान से शुरू हुई थी?’ इस पर एक्टर ने जवाब दिया- ‘क्या कोई ऐसा नियम नहीं है, कि हम जवाब नहीं देंगे?’
सुरभि ने आगे पूछा- क्या यह सच है कि आपको जुहू बीच की पाव भाजी बेहद पसंद है और आप अपना गेटअप बदलकर वहां पाव भाजी खाने जाते थे, लेकिन हाइट की वजह से पकड़े जाते थे? इस पर अमिताभ कहते हैं- हां मुझे जुहू की पाव भाजी पसंद है, लेकिन मैं भेस बदलकर नहीं जाता हूं।’ बिग बी और कंटेस्टेंट सुरभि का ये हंसी-मजाक का वीडियो सुर्खियों में है।