(www.arya-tv.com) इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गोरखपुर और महराजगंज में एक बड़े कारोबारी परिवार के चार फर्मों पर एक साथ रेड की। इस दौरान टीम ने कई जरूरी कागजात को अपने कब्जे में लिया है। शनिवार शाम को शुरू हुआ सर्वे सोमवार को देर रात तक जारी रहा। इनकम टैक्स अफसरों के मुताबिक, सर्वे में काफी अधिक अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है। फिलहाल टीम इसपर जांच कर रही है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को महाराजगंज के कोठीभार इलाके के सिसवा बाजार के कारोबारी सोमनाथ चौरसिया, राजेश चौरसिया और अविनाश कुमार चौरसिया की फर्मों पर गड़बड़ी की सूचना मिली थी। यह तीनों सगे भाई है। तीनों भाईयों का ज्वैलरी और रियल इस्टेट का बड़ा कारोबार है। वहीं, इनका एक कॉलेज भी है।
30 अधिकारियों की टीम ने मारा छापा
इसपर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के असिस्टेंट डायरेक्टर अजय कुमार के निर्देशन में लखनऊ, प्रयागराज और गोरखपुर की लगभग 30 अधिकारियों की टीम ने कोरोबारी भाईयों की गोरखपुर और महराजगंज में एक साथ चार फर्मों पर रेड की।
एक साथ हुई चार फर्मों पर रेड
आयकर विभाग की टीम ने महराजगंज के सिसवा में आदर्श आभूषण भंडार, संजय वस्त्रालय, अमन ट्रेडर्स पर सर्वे किया। इसके साथ ही गोरखपुर में मेडिकल रोड स्थित KDS एसोसिएट रियल स्टेट कंपनी और महाराजगंज में ही संचालित एक कॉलेज पर सर्वे की रेड की गई। विभागीय सूत्रों की माने तो सर्वे में बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति का मामला सामने आया है। हालांकि कितने की अघोषित संपत्ति सामने आई है, इसकी टीम जांच कर रही है।
जल्द हो सकती है कार्रवाई
अधिकारियों की टीम ने इससे जुड़े सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल कागजातों की जांच जारी है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही कारोबारी भाईयों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बड़ी कार्रवाई कर सकता है।
IT के साथ पुलिस टीम भी रही मौजूद
जांच टीम में सहायक निदेशक शशि कांत यादव अरविंद चौहान, आयकर अधिकारी वीपी सिंह, जितेन्द्र यादव, अमित गुप्ता, चंदन रंजन, विक्रम शुक्ला, राघवेन्द्र सिन्हा समेत और लोकल पुलिस भी शामिल रही।