(www.arya-tv.com) सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपने रिश्ते की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल में ही ये खबर आई थी कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इन दोनों की शादी के अफवाहों के बीच सलमान खान का भी एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सलमान खान ने सिद्धार्थ-कियारा के रिश्ते पर मुहर लगा दी है। साथ में ही वो सिद्धार्थ को कियारा के नाम से चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
सलमान ने कहा- शादी मुबारक हो सिद्धार्थ
बिग बाॅस के शनिवार के वार एपिसोड में सिद्धार्थ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थैंक गॉड’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। शो में उनके साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी नजर आईं। इस दौरान सलमान खान ने बातों-बातों में सिद्धार्थ की शादी का जिक्र किया। सलमान ने कहा- बधाई हो सिद्धार्थ, शादी मुबारक हो। कियारा फैसला आपने लिया है… प्यारा फैसला। साथ ही ये कहा कि किसकी आडवाणी में ये सलाह पर लिया है आपने ?
सिद्धार्थ ने भी की सलमान की शादी की बात
इसके जवाब में सिड ने कहा कि आप और शादी का सुझाव दे रहे हैं। इस पर सलमान ने भी मजेदार रिएक्शन दिया। कैमरे को देखते हुए उन्होंने कहा कि ‘सुनलो जानम टीनू, ये शादी नहीं करना चाह रहा है। इस पर जवाब देते हुए सिड ने कहा- ‘ वह मेरी को-स्टार है। शादी कब, कहा, किसके साथ होगी, अभी नहीं बता सकते।’ इस बातचीत के बाद सलमान की शादी के बारे में भी सिद्धार्थ बात करते नजर आए।
अप्रैल में हो सकती है सिद्धार्थ-कियारा की शादी
दरअसल सिद्धार्थ और कियारा से जुड़े सोर्स ने हाल ही में खुलासा किया था, ‘दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। दोनों अगले साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। ये बहुत ही क्लोज वेडिंग होगी, जिसमें फैमिली और करीबी दोस्त ही शामिल होगें। कियारा और सिड पहले कोर्ट मैरिज करेंगे और फिर वो रिसेप्शन के बाद कॉकटेल पार्टी रख सकते हैं।’
सिद्धार्थ और कियारा का वर्कफ्रंट
सिद्धार्थ और कियारा ने 2021 में आई फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ काम किया है। सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर रोहित शेट्टी की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आएंगे। ये सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इसके साथ ही वो अजय देवगन के साथ फिल्म ‘थैंक गॉड’ में भी दिखाई देंगे। वहीं कियारा जल्द ही ‘सत्यप्रेम की कथा’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन भा हैं।