(www.arya-tv.com) आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय अधिवेशन आज यानी शनिवार को सायं 5 बजे से शुरू होगा। बाग फरजाना स्थित संस्कृति भवन में आयोजित हो रहे 2 दिवसीय अधिवेशन में 14 राज्यों से 300 से अधिक प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। एकल आरोग्य के मार्गदर्शक डॉ. मुकुल भाटिया ने बताया कि 15 और 16 अक्टूबर को 50 आरोग्य सेविकाएं, चिकित्सक, समाजसेवी, दानदाता आदि इसमें शामिल होंगे। मुख्य अतिथि केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल शामिल होंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया क्षेत्र में कार्य कर रही है। स्वास्थ्य जागरूकता के लिए एकल आरोग्य का कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा है। इस समय संस्था असम से लेकर गुजरात तथा हिमाचल से लेकर कर्नाटक तक देश के 14 राज्यों के 1500 गांवों में सक्रिय है।
संस्था 22 वर्ष से कर रही स्वास्थ्य जागरण
एकल आरोग्य प्रकल्प अध्यक्ष डॉ. आरएन मेहता ने बताया कि संस्था का स्वास्थ्य जागरण, स्वास्थ्य प्रशिक्षण, स्वास्थ्य शिविर और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का कार्य 22 वर्ष पहले शुरू हुआ था। सबसे पहले असम के चाय बागानों की महिलाओं को आरोग्य प्रशिक्षण दिया गया।
आयोजन सचिव डॉ. एसके कालरा ने बताया कि आरोग्य सेविकाएं न केवल वनौषधि से रोगियों को ठीक करती हैं, बल्कि उनका उत्पादन भी करती हैं। राजस्थान तथा झारखण्ड में 2 नेत्र वाहन संचालित हैं, जिनसे चश्मे वितरण हो रहे हैं। आयोजन में डॉ. अरुण चतुर्वेदी, डॉ. अंकुर बंसल, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता आदि योगदान दे रहे हैं।