(www.arya-tv.com) मीरगंज में दवा लेकर गांव लौट रहा एक ग्रामीण ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस से उसे सीएचसी लाया गया। बुजुर्ग की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे। इस दौरान उसकी मौत हो गई।
मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सैंजना निवासी अबरार हुसैन मीरगंज में बैंक से पैसे निकालने के बाद दवा लेकर घर लौट रहे थे।
मालगाड़ी से कट गया पैर
सिंधौली चौराहे के पास रेलवे गेट संख्या 378 बंद था। इस पर वह रिक्शा से उतर कर पैदल ही रेलवे लाइन पार करने लगे। इस दौरान रामपुर की ओर से आ रही डाउन लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से अबरार का एक पैर कट गया। 108 एंबुलेंस से मीरगंज सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन ग्रामीण को अस्पताल ले जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
2 बेटे रहते हैं बाहर
पूर्व ग्राम प्रधान युसूफ अली ने बताया कि ग्रामीण के एक बेटे की कोरोना महामारी में मौत हो गई थी। जबकि 2 बेटे बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।