महाकुंभ में ऑनलाइन बंटेगी सुविधा पर्ची:प्रमुख सचिव नगर विकास की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) महाकुंभ 2025 की तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक हुई। इस बैठक में कमिश्नर और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। सभी ने अपने अपने सुझाव दिए।

विभागीय बजट 2 साल पहले स्वीकृत हो
विजय किरण आनंद ने विभागीय बजट को 2 साल पहले स्वीकृत करने, सुविधाओं को और बेहतर बनाने, मेले की भूमि आवंटन और सुविधा पर्ची के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कराने तथा पक्के घाटों का निर्माण कराने का सुझाव दिया है। इन सुझावों पर प्राथमिक स्तर पर सहमति बनी है।

प्रयागराज-रायबरेली मार्ग 4 लेन होगा
प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विस्वास पंत ने रायबरेली से प्रयागराज मार्ग को 4 लेन बनाने, प्रयागराज एयरपोर्ट का विस्तार करने, रिंग रोड को महाकुंभ 2025 से पूर्व पूरा करने, पर्यटन की दृष्टि से त्रिवेणी पुष्प, कुंभ डिजिटल म्यूजियम तथा कर्जन ब्रिज के जीर्णोद्धार का कार्य कराने जैसे प्रस्ताव दिए।

प्रमुख सचिव ने सभी 2 वर्ष से अधिक समय लेने वाली परियोजनाओं को लोंग टर्म बकेट लिस्ट में रखने तथा छह माह से 1 वर्ष में समाप्त हो जाने वाली परियोजनाओं को शॉर्ट टर्म बकेट लिस्ट में रखने को कहा है।

31 अक्टूबर 2024 तय हुई डेडलाइन
महाकुंभ संबंधित सभी कार्यों को 31 अक्टूबर 2024 की डेडलाइन के पहले ही समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार और केंद्र सरकार महाकुंभ 2025 को और दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी में है। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीें बरतना चाहती। यही कारण है कि महाकुंभ की तैयारियों पर अभी से अधिकारी दिन-रात एक किए हुए हैं।

यही कारण है कि महाकुंभ 2025 की सीधे लखनऊ से मॉनिटरिंग हो रही है। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की अध्यक्षता में हुई बैठक में महाकुंभ की तैयारियों की विभागवार तैयारियों की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और मेला अधिकारी महाकुंभ मेला-2025 विजय किरण आनंद ने दी।

समीक्षा बैठक की 10 प्रमुख बातें

  1. दीर्घकालीन परियोजनाओं के सभी विभागीय बजट को कम से कम 2 साल पहले स्वीकृत करने।
  2. आतिथ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने, मेले की भूमि आवंटन और सुविधा पर्ची को ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत देने।
  3. कुछ घाटों का चिन्हीकरण कर उन्हें पक्का बनाने और महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया।
  4. रायबरेली से प्रयागराज मार्ग को 4 लेन बनाने। प्रयागराज एयरपोर्ट का विस्तार करते हुए वहां तक के पहुंच मार्ग को सीधा करते हुए 4 लेन बनाने।
  5. प्रयागराज के रिंग रोड को महाकुंभ 2025 से पहले पूरा करने।
  6. वाराणसी-प्रयागराज मार्ग में प्रयागराज से हंडिया तक की रोड को और बेहतर बनाने।
  7. पर्यटन की दृष्टि से त्रिवेणी पुष्प, कुंभ डिजिटल म्यूजियम तथा कर्जन ब्रिज के जीर्णोद्धार का कार्य कराने।
  8. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के विस्तार पर विचार करने।
  9. जनपद में ट्रैफिक कंजेशन को कम करने के दृष्टिगत जीरो रोड एवं सिविल लाइन बस अड्डों का स्थानांतरण करने पर चर्चा हुई।
  10. महाकुंभ संबंधित सभी कार्यों को 31 अक्टूबर 2024 की डेडलाइन के पूर्व समाप्त करने के निर्देश दिए हैं।