(www.arya-tv.com) चीन के फाइनेंशियल हब के नाम से मशहूर शंघाई में कोविड केस बढ़ने के बाद स्कूल-कॉलेज और अन्य संस्थानों को बंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को शंघाई में कोविड के 47 मरीज मिले, जो पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा है। दो मरीजों को छोड़कर अन्य सभी क्वारैंटाइन हैं।
कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की आशंका को देखते हुए इस सप्ताह शंघाई के 16 में से पांच जिलों में लोगों का कोविड टेस्ट करने के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है।
संक्रमण फैलने का डर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल जिन 5 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है इसमें पुडोंग भी शामिल है, जहां कोविड की शुरुआत में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले थे। इन जिलाें में बार, जिम, थिएटर और अन्य एंटरटेनमेंट वेन्यू बंद कराए जा चुके हैं। संक्रमण फैलने के डर से स्कूल आने से बच्चों को मना कर दिया गया है।
इस पर लोकल प्रशासन ने कहा- स्कूलों को बंद करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए सिर्फ भीड़ वाली जगहों को बंद कराया गया है।
16 अक्टूबर से राष्ट्रीय कांग्रेस का सम्मेलन
चीन में 16 से 18 अक्टूबर तक राष्ट्रीय कांग्रेस का 20वां सम्मेलन होने वाला है। ये सम्मेलन पांच साल में एक बार होता है। चर्चा है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सम्मेलन में अपना कार्यकाल बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में कोविड केस में बढ़ोत्तरी ने स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
चीन कोविड और लॉकडाउन से नहीं उबरा
दुनिया भर के अन्य देश जहां कोविड और लॉकडाउन से आगे बढ़ रहे हैं। वहीं चीन अब भी अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को लेकर सख्त है। सोमवार को नॉर्थ चीन के फेन्यांग शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया है।
एक अन्य शहर होहोट में बाहर से आने वाले लोगों और व्हीकल पर पाबंदी लगा दी गई है। चीन में पार्क, ऑफिस, शॉप और किसी पब्लिक प्लेस में एंट्री के लिए 72 घंटे के अंदर कोविड नेगेटिव रिपोर्ट देना अनिवार्य है।