पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत सामने आई है। वह अपने सैनिकों की मौत के बाद उनके साथ भेदभाव कर रहा है। एक तरफ वह पंजाबी मुस्लिमों के शवों को ले जा रहा है,लेकिन पीओके या कहीं और के रहने वाले सैनिकों के शवों को पाकिस्तान बॉर्डर पर ही छोड़ रहा है।
इसको लेकर एक वीडियो सामने आया है। जम्मू-कश्मीर के हाजीपुर सेक्टर में भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान के दो सैनिकों को मार गिराया था। इसके बाद पाकिस्तानी सैनिक सफेद झंड़ा लहराते हुए आए और शव ले गए।
ये जवान पंजाबी मुसलमान थे जो कि पीओके के हाजीपुर सेक्टर में 10 और 11 सितंबर को मारे गए थे।
पाकिस्तानी सेना पंजाबी मुसलमान सैनिक के शव तो ले जाती है, लेकिन पीओके और दूसरे हिस्से में मारे गए सैनिकों के शव लावारिस छोड़ देती है।
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि एक घटना 30 और 31 जुलाई को केरन सेक्टर की है। जब भारतीय सेना ने घुसपैठ कर रहे पाकिस्तान के 5 से 7 BAT सैनिकों को ढेर कर दिया था, लेकिन पाकिस्तानी सेना अपने जवानों का शव नहीं ले गई।