आसमान में काले बादलों से संकट में आया मैच

आसमान में काले बादलों से संकट में आया मैच

Game

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी रविवार को धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से मैदान की तस्वीर शेयर की है. धर्मशाला में टी-20 के लिए शानदार पिच दिखी, लेकिन मौसम ने फैंस को डरा दिया.

धर्मशाला में काले बादल आसमान में छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार धर्मशाला में मैच के दिन भी तेज बारिश होने का अनुमान है. पहले टी-20 मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. हिमाचल प्रदेश मानसून विशेषज्ञों का मानना है प्रदेश में आगामी पांच दिन तक कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के निचले और मध्य क्षेत्रों में बारिश होगी.

धर्मशाला में शनिवार दोपहर को भी बारिश हुई है. दक्षिण अफ्रीका की टीम अभ्‍यास करके वापस होटल के लिए निकल गई. जब भारतीय टीम स्‍टेडियम पहुंची तो बारिश शुरू हो गई. टीम इंडिया के ओपनिंग बल्‍लेबाज रोहित शर्मा ने करीब 10 मिनट नेट पर बैटिंग प्रैक्टिस की और बारिश होने पर वह वापस चले गए.