5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  माफिया अतीक अहमद के फरार तीन गुर्गों के घर पर करेली पुलिस आज मुनादी कराएगी। 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में फरार हैं। आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया, तो उनके घर की कुर्की होगी। असाद, आरिफ उर्फ कछौली और तालिब रंगदारी मामले में नामदज हैं। 9 महीने से आरोपी फरार चल रहे हैं।

रंगदारी के लिए अतीक से फोन पर बात कराकर धमकी देने का आरोप
करेली के ऐनुद्दीनपुर में 31 दिसंबर को जेसीबी चलवाकर अतीक अहमद के रिश्तेदार जीशान का कार्यालय और फार्म हाउस तहस-नहस कर दिया गया था। जीशान के साथ मारपीट भी की गई थी। जीशान ने पुलिस में लिखाई रिपोर्ट में अतीक अहमद के बेटे अली पर अपने अब्बू अतीक अहमद से फोन पर बात कराने का अरोप है।

5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का भी आरोप है। मामले में कुल 9 आरोपी नामजद किए गए थे। पुलिस ने 2 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया था। इमरान गुड्डू को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था। अतीक, अली और मन जेल में हैं। करेली पुलिस की अर्जी पर इस संबंध में कोर्ट की ओर से 82 की कार्रवाई के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है।

तीनों आरोपी असाद, कछौली और तालिब 9 महीने से फरार है। पिछले साल 31 दिसंबर काे प्रापर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को उनकी तलाश है। करेली इंस्पेक्टर अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि कोर्ट की अनुमति मिल गई है। इनके घरों पर आज मुनादी की जाएगी। यदि वह तय अवधि में वह कोर्ट के सामने पेश नहीं होते हैं तो कोर्ट की अनुमति से कुर्की की जाएगी।