(www.arya-tv.com) टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल से कहा, ‘वो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। अभी वो टीम से बाहर नहीं हुए हैं। देखते हैं आगे क्या होता है।’ वहीं, जब भास्कर ने इस मुद्दे पर BCCI अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया, ‘NCA की तरफ से उनका इलाज किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में भी उनका इलाज जारी रहेगा और 15 अक्टूबर तक हम उन पर आखिरी फैसला करेंगे।’
जानें, बुमराह की चोट को लेकर कब-कब क्या हुआ?
टीम इंडिया के नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप में टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें इस मेगा टूर्नामेंट में आराम दिया गया था। कहा गया था कि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी करेंगे और फिर वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होंगे।
हुआ भी कुछ ऐसा ही, बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा बने, लेकिन पहला मैच नहीं खेले। जब रोहित शर्मा से उनको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी वह पूरी तरह फिट नहीं हैं और आने वाले दोनों मुकाबलों में खेलेंगे। दूसरे मैच में बुमराह की वापसी हुई और क्या कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच को यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया। इसके बाद स्टीव स्मिथ को भी ऐसी बॉल डाली कि वो मैदान पर ही गिर गए।
पूरे भारत को लगा कि एशिया कप में भारत की बॉलिंग की जो समस्या थी, वो खत्म हो गई है। तीसरे टी-20 में बुमराह थोड़ महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 50 रन दे दिए। कहा गया कि चोट के बाद वापसी कर रहे हैं तो थोड़ा समय लगेगा पूरी तरह लय में लौटने के लिए।
फिर 29 सितंबर को एक ऐसी खबर आई जिसे सुन भारतीय क्रिकेट फैंस के पैरों तले जमीन खिसक गई। खबरें आईं कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे। वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे, लेकिन अब BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है, जिसे सुन भारतीय फैंस को थोड़ी राहत मिलेगी।
ICC T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
रिजर्व खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।