(www.arya-tv.com) यूपी परिवहन निगम सदियों के मौसम में कोहरा छा जाने पर अपने यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए बसों में ऑल द वेदर लाइट लगाने की तैयारी कर रहा है। सर्दियों का मौसम शुरू होते ही धुंध और कोहरे शुरू हो जाता है।
परिवहन निगम रोडवेज बसोें को धुंध और कोहरे के चलते होने वाले हादसों से बचाने के लिए ऑल वेदर लाइट का इस्तेमाल करेगा। ऑल द वेदर लाइट की मदद से रोडवेज बस चालक धुंध और कोहरे में भी आसानी से बस चला सकेगा। इससे कोहरे और धुंध के चलते होने वाले हादसों पर लगाम लगाई जा सकती है।
क्या होती है ऑल वेदर लाइट
बरेली परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि ऑल वेदर लाइट में दो बल्व होते हैं। जो कोहरे के प्रभाव को काफी कम कर दृश्यता बढ़ा देते हैँ। जिससे बस चालक को बाहर स्पष्ट दिखाई पड़ता है।
इससे हादसों पर लगाम लगती है और सामने से आ रहे वाहन दूर से ही दिखाई पड़ते हैं। जिससे कोहरे या धुंध में बस चालक पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहता है। अभी कुछ बसों पर ही इस तरह की लाइट लगाने का प्रस्ताव है।
अभी 225 बसों में लगेगी लाइट
प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि हालांकि कम दूरी वाली बसों में फिलहाल सिंगल बल्व वाली सामान्य लाइटें ही लगाई जाएंगी। यदि कोहरे का असर ज्यादा हुआ तो जरुरत पड़ने पर अन्य बसों में भी वेदर लाइटें लगाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि परिवहन निगम की वर्कशॉप में लंबी दूरी की बसों में आल द वेदर लाइटें लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। फिलहाल रीजन की 225 बसों में ही अभी ऑल दे वेदर लाइटें लगाई जा रही हैं।
रात में सेवा देने वाली बसों को प्राथमिकता
फिलहाल बसों में लाइटें लगाने का काम शुरू हो गया हैं। हालांकि पहले चरण में अभी उन बसों में पहले लाइट लगाई जा रही है। जो रात में यात्रियों के लिए सेवा देती है। ऐसी बसें चिन्हित कर उसमें पहले लाइटें लगाई जा रही हैं। उसके बाद दूसरे चरण में अन्य बसों में यह लाइटें लगाई जाएंगी।