बारिश के बाद कानपुर की सड़कें बदहाल: रामलीला स्थलों के आस-पास पैचवर्क शुरू

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) बारिश में कानपुर की सड़कें बुरी हालत में हैं। मुख्य मार्गों से लेकर गलियों की सड़कें तक गड्‌ढों में तब्दील हो गई हैं। आलम ये है कि पांडु नगर में एक सड़क की 100 मीटर लंबाई में हजारों गड्‌ढे हो गए हैं। टू-व्हीलर से लेकर फोर-व्हीलर तक बेहद मुश्किल से इन गड्‌ढों से होकर गुजर पा रही हैं। वहीं नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि बारिश रुकने के बाद सड़कें बनाई जा सकेंगी।

शोभायात्रा मार्ग भी नहीं हुए ठीक
कानपुर में नवरात्र की धूम मची हुई है। शोभा यात्राओं को दौर शुरू होने वाला है। लेकिन नगर निगम ने अभी तक यात्रा मार्गों को भी ठीक करना शुरू नहीं किया है। जबकि नगर निगम चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी ने दावा किया कि शोभायात्रा रूट और रामलीला स्थानों के आसपास पैचवर्क कर शुरू करा दिया गया है।

झूठा साबित हो रहा दावा
शास्त्री नगर, पांडु नगर, किदवई नगर, नौबस्ता समेत कई क्षेत्रों में सड़कें गड्‌ढों में गुम हो गई है। वहीं शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में शहर की दूसरी सबसे बड़ी रामलीला आयोजित होती है। बावजूद इसके रामलीला ग्राउंड से महज 150 मीटर की दूरी पर सड़क गड्‌ढों में गुम है। बावजूद इसके दावा किया जा रहा है कि सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो चुका है।

कुछ जगहों पर ही हुआ पैचवर्क
जोनल अभियंता आरके सिंह ने बताया कि परेड रामलीला आयोजन स्थल के पास सड़कों का पैचवर्क रात में शुरू करा दिया गया है। वहीं चीफ इंजीनियर ने बताया कि सड़कों की मरम्मत के लिए जोनल अभियंताओं से रिपोर्ट मांगी गई है। पैचवर्क वाली सड़कों को चिन्हित किया जा रहा है। बारिश के चलते सड़कों की मरम्मत का काम देरी से शुरू हो रहा है।