खजनी में बारिश से तहसील परिसर में गिरा पेड़:अधिवक्ता का टीन शेड ध्वस्त, बाल-बाल बचे लोग

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर के दक्षिणांचल के खजनी तहसील परिसर में बारिश के बीच एक पेड़ गिर गया। आसपास मौजूद लोग बाल-बाल बचे। वकीलों ने गिरने की कगार पर खड़े पेड़ों को कटवाने की मांग की है।

इलाके में 2 दिनों से बारिश हो रही है। इससे तहसील परिसर में कई पेड़ गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं।

पेड़ों को कटवाने की मांग

गुरुवार को बारिश के बीच तहसील परिसर में एक पेड़ भरभराकर गिर पड़ा। इससे आसपास खड़े लोग बाल-बाल बचे। अभी कई पेड़ परिसर में हैं जो गिरने की हालत में हैं। इससे अधिवक्ताओं में दहशत है। बार एसोसिएशन मंत्री संजय त्रिपाठी ने इन पेड़ों को कटवाने की मांग की है। तहसीलदार खजनी की ओर से मामले पर संज्ञान लिया गया है। उन्होंने ठेकेदार को पेड़ों को कटवाने के निर्देश दे रखे हैं।

वकीलों ने लिखा था पत्र

खजनी तहसील परिसर में कुछ पेड़ गिरने की हालत में हैं। अधिवक्ताओं ने इन्हें हटवाने के लिए पत्र लिखा था। इसके बावजूद इन्हें कटवाया नहीं गया। हालांकि अब तहसीलदार खजनी प्रदुमन कुमार ने संबंधित विभाग को पत्र लिखा है। ठेकेदार को तलब किया है। तहसीलदार ने बताया कि बरसात की वजह से कुछ पेड़ हुलस गए हैं। खजनी तहसील बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राणा सिंह और मंत्री संजय पांडेय ने बताया पेड़ गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था।