कार सवार तस्करों से चोरी की बंदूक, तीन तमंचे और कारतूस पुलिस ने किए बरामद

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली की बहेड़ी पुलिस ने उत्तराखंड-बरेली बार्डर पर कार सवार 6 असलहा तस्करों को धर दबोचा। आरोपितों के पास से चोरी की एक बंदूक, एक पौनिया और दो तमंचे बरामद हुए हैं। सभी आरोपित बरेली असलहा बेचने आ रहे थे कि उसी दौरान बहेड़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर कार सवार तस्करों को धर दबोचा। पकड़े गए तस्करों में तीन उत्तराखंड, दो बरेली और एक रामपुर का युवक है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नैनीताल से खरीदे थे असलहे
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बहेड़ी पुलिस को सुबह एक मुखबिर का फोन आया कि कुछ असलहा तस्कर स्विफ्ट कार से बरेली असलहा बेचने जा रहे है। उनके पास बड़ी संख्या में अवैध असलहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बहेड़ी पुलिस सादे कपड़ों में बार्डर पर पहुंच गई। काफी देर बाद एक स्विफ्ट कार आई तो मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने उस संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने कार की रफ्तार बढ़ा दी।

हालांकि आगे पुलिस द्वारा पूरी तरह की गई नाकाबंदी के चलते तस्करों का कार रोकनी पड़ी। इसी दौरान कार सवार तस्कर भागने लगे तो पुलिस ने सभी को दौड़ा कर धर दबोचा। तलाशी के दौरान एक युवक के पास पौनिया जबकि दो के पास तमंचे मिले। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमे छुपाकर रखी गई एक बंदूक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस सभी को पकड़कर थाने लेकर आई।

जहां पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकोें ने अपने नाम फैय्यज अली, निवासह जमालगंज थाना टांडा जिला रामपुर, तुषार सिह पुत्र प्रमोद सिह निवासी जैतपुर फार्म थाना ITI काशीपुर, प्रीतम सिह पुत्र स्व. कश्मीर सिह निवासी डोरी वकील थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर, गोधन सिह पुत्र स्व. ईश्वर सिह निवासी देवीराम पुरा थाना कालाडूगी जिला नैनीताल उत्तराखंड, हरपाल सिह उर्फ हैप्पी पुत्र हरविन्दर सिह निवासी कुरतरा थाना फतेहगंज पश्चिमी, कमलेश कुमार गंगवार पुत्र स्व. झुन्ना लाल निवासी शास्त्रीनगर थाना प्रेमनगर बरेली बताया। असलहे उन्होंने उत्तराखंड के नैनीताल से खरीेदे थे।

फैक्ट्री मेड चोरी की निकली बंदूक

पुलिस ने बंदूक को चेक किया तो एक नाली बंदूक फैक्ट्री मेड लाइसेंसी निकली। असलहा तस्करों ने बंदूक में लिखा लाइसेंस नंबर को पूरी तरह खुरच कर गायब कर दिया। पुलिस ने जब उनसे पूछा कि बंदूक कहां से चुराई तो उन्होंने उन्होंने उत्तराखंड से यह बंदूक और तमंचे खरीदे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें यह नहीं पता कि बंदूक कहा से चोरी की गई है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने नैनीताल से जिन लाेगों से असलहे खरीदे हैं उन्हें उनके नाम पते नहीं मालूम। फिलहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी के साथ बरामद कार जब्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कमलेश और हैप्पी का पुराना आपराधिक इतिहास है।