सादी वर्दी में दबिश देने गई पुलिस पर हमला:बीच सड़क जमकर हुआ हंगामा

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  एसएसपी की एसओजी टीम के द्वारा सादी वर्दी में दबिश देने पर होटल संचालक ने पुलिस से हाथापाई कर दी। हंगामे के फायदा उठा कर दो अपराधी फरार हो गए। पुलिस ने होटल संचालक समेत दो को हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक मामला गुरुवार रात का है। थाना ताजगंज के अंतर्गत बसई चौकी के पास पप्पू यादव का होटल है। एसओजी प्रभारी राजकुमार गिरी को होटल के अंदर अपराधियों के रुके होने की सूचना मिली थी। पूरी पुख्ता जानकारी पर एसओजी टीम होटल के अंदर घुसी।

इस दौरान सीढ़ियों से उतरते वक्त होटल संचालक के बेटे को पुलिस ने रोक लिया। सादे कपड़ों में आई पुलिस को न पहचान पाने के कारण युवक ने पुलिस से धक्का मुक्की कर दी। शोर सुनकर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान भी युवक ने पुलिस से अभद्रता की। सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई।

पुलिस ने मौके से एक अपराधी और होटल संचालक के बेटे को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार हंगामे के फायदा उठा कर दो अपराधी फरार होने में कामयाब हुए हैं। हालांकि अभी पुलिस मामले में कोई जानकारी नही दे रही है।

वीडियो बनाने पर गुस्साए प्रभारी
होटल के बाहर हंगामा होता देख वहां से गुजर रहे मीडिया से जुड़े एक युवक ने वीडियो बनाना शुरू कर दिए।वीडियो बनता देख राजकुमार गिरी ने युवक से मना किया। युवक से काफी हॉट टॉक हुई। बाद में जानकारी होने पर दोनों में सुलह हो गई।