(www.arya-tv.com) सीएम योगी ने बुधवार शाम 4 बजे गोरखपुर में पहले हेल्थ ATM का शुभारंभ किया। यह हेल्थ ATM चरगांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में लगाया गया है। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य लोकहित से जुड़ा विषय है। प्रदेश सरकार हर व्यक्ति को त्वरित सुलभ और अत्याधुनिक चिकित्सा और इससे संबंधित जांच की सुविधा देने को पूरी संवेदनशीलता के साथ संकल्पित है। लोक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के दृष्टिगत सरकार अगले तीन महीने में प्रदेश के सभी 4,600 प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ ATM की हाईटेक सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने में हेल्थ ATM की निर्णायक भूमिका होगी। हेल्थ ATM स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीकी की अद्यतन महत्ता का एक छोटा सा उदाहरण है। स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ ATM लगने के बाद गांव का व्यक्ति भी केंद्र पर जाकर 5 मिनट में 50 से अधिक जांच करा सकेगा, वह भी मुफ्त।
3 से 5 मिनट में हो जाएगी 59 जांचे
सीएम योगी ने ने कहा कि हेल्थ ATM से करीब 59 प्रकार की जांच एक ही जगह पर बैठे 3 से 5 मिनट में हो जाएगी। इसकी जांच रिपोर्ट को टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टर को ऑनलाइन भेजकर उचित चिकित्सकीय परामर्श लिया जा सकेगा।
रिपोर्ट के आधार पर ले सकेंगे टेली कन्सलटेंसी
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से अक्सर शिकायत मिलती थी कि PHC-CHC पर विशेषज्ञ डॉक्टर की उपलब्धता नहीं हो पा रही। टेली कंसल्टेंसी से जुड़े हेल्थ ATM इस समस्या का समाधान करेंगे। हेल्थ ATM नेटवर्क से भी जुड़ा रहेगा जिससे टेली कंसल्टेंसी की जा सके।
इसके लिए सभी CHC-PHC को वाई फाई से लैस कर टेली कंसल्टेशन से जोड़ा जा रहा है। हेल्थ ATM, CSR फंड से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सर्विस प्रोवाइडर से ही पैरामेडिक्स को हेल्थ ATM संचालन की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।
जिला अस्पतालों में उपलब्ध होगी फ्री डायलिसिस सुविधा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार सभी जिला अस्पतालों में निशुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करा रही है। करीब 64 जनपदों में यह सुविधा उपलब्ध हो गई है। शेष जिलों में भी इसे शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाएगा।