(www.arya-tv.com)लखनऊ में गाय और कुत्ता पालना महंगा होने वाला है। नगर निगम कार्यकारिणी में इसको लेकर प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके साथ ही अगर पड़ोसी ने कुत्ता पालने पर आपत्ति जताई तो संबंधित व्यक्ति का लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा। लाइसेंस की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने जा रही है। 16 सितंबर की कार्यकारिणी में ये प्रस्ताव रखे जाएंगे। कार्यकारिणी में कुल 24 प्रस्ताव रखे जाने हैं।
1000 रुपए से कम नहीं होगा लाइसेंस
अभी तक नगर निगम में कुत्ता पालने का लाइसेंस नस्ल के हिसाब से है। इसमें 200 रुपए, 300 रुपए और 500 रुपए लगते हैं, लेकिन अब सबके लिए 1000 रुपए का प्रस्ताव रखा जा रहा है। इसके अलावा एक घर में दो से ज्यादा कुत्ते नहीं पाले जा सकते हैं।
माइक्रो चिप वाला होगा लाइसेंस
प्रस्ताव की मंजूरी के बाद नगर निगम भी विदेशों की तरह यहां भी कुत्तों को माइक्रो चिप वाला डिजिटल लाइसेंस बनाएगा। इसमें चावल के दाने के बराबर चिप कुत्ते के शरीर में लगाई जाएगी। इसमें कुत्ते के साथ मालिक का पूरा डाटा रहेगा। इसमें चिप रीडर मशीन से कुत्ते के लाइसेंस के बारे में आसानी से पूरी जानकारी मिल जाएगी।
गाय का लाइसेंस 31 की जगह 100 करने की तैयारी
एक व्यक्ति घर पर दो गाय पाल सकता है। इसके लिए नगर निगम लाइसेंस जारी करता है। अभी एक गाय का सालाना लाइसेंस शुल्क 31 रुपए है जिसे बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया जाएगा। गाय पालने वाले को यह भी बताना होगा कि उसके पास गाय पालने के लिए पर्याप्त जगह है और वह उसे खुला नहीं छोड़ेगा और गंदगी बाहर नहीं फेंकेगा।
यह शुल्क भी लगाने की तैयारी
- पेट्स क्लीनिक (सलाना शुल्क) केवल पालतू पशु उपचार के लिए पांच हजार रुपए
- पेट्स ब्रीडिंग सेंटर (अधिकतम तीन बेड) दस हजार रुपए,
- पांच बेड तक 15 हजार रुपए
- पेट शाप दस हजार रुपए
- पेट स्टोर दस हजार रुपए
- वेटरीनरी डाग्योनेस्टिक लैब दस हजार रुपए
- पेट क्लीनिक और पेट स्टोर दस हजार रुपए
- पेट क्लीनिक, पेट स्टोर और वेटरीनरी डाग्योनेस्टिक लैब बीस हजार रुपए
- पेट के्रच दस हजार रुपए
ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग की दर बढ़ाने का प्रस्ताव
नगर निगम ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग में दर बढ़ाने का प्रस्ताव भी कार्यकारिणी में रखेगा। वर्तमान में प्रतिदिन के आधार पर कार एवं 6 चक्के तक के वाहन के लिए 40 रुपए, 6 चक्के से अधिक व 10 चक्के तक के वाहन के लिए 60 रुपए, 10 चक्के से ऊपर के वाहन के लिए 100 रुपए व बस के लिए 300 रुपए पार्किंग शुल्क है। इसको बढ़ाकर 40 की जगह 100 रुपए, 60 के स्थान पर 200 रुपए, 100 को 300 और बस के लिए पार्किंग की दरें 300 रुपए प्रस्तावित की गई हैं।
नगर निगम कैपीचिनों रेस्टोरेंट सील किया
गृह कर के बड़े बकाएदारों के विरुद्घ चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को जोन दो के जोनल अधिकारी ने मोती लाल नेहरु- चन्द्रभानु गुप्त वार्ड एवं आंबेडकर नगर वार्ड में अभियान चलाया। इस दौरान कैपीचीनों रेस्टोरेंट एण्ड बार पर 3 लाख 27 हजार 795 रुपये बकाया होने के चलते सील कर दिया। चन्द्रभानु गुप्त नगर में स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाना को 42 लाख रुपये बकाया गृह कर के चलते सील करने की कार्रवाई की गई ।